बिना कोरोना की जांच करवाए नहीं खोल पाएंगे दुकान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब गांवों के लोग खुद ही आगे आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:43 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:43 AM (IST)
बिना कोरोना की जांच करवाए नहीं खोल पाएंगे दुकान
बिना कोरोना की जांच करवाए नहीं खोल पाएंगे दुकान

संवाद सहयोगी, अबोहर : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब गांवों के लोग खुद ही आगे आकर सतर्कता बरतने लगे है। प्रशासन व सरकार के आदेशों की बजाय खुद ही फैसले लेने लगे हैं। इसके तहत मंडी अर्नीवाला की नगर पंचायत व समस्त यूनियनों ने फैसला लिया है कि सोमवार को मंडी प्रशासन के आदेशों के अनुसार खुलेगी लेकिन, उसके बाद 18 से 23 मई तक मंडी को पूरी तरह से सीन कर दिया जाएगा। बैठक मे यह फैसला भी लिया गया है कि अगर इस दौरान कोई इस आदेश की अवहेलना करता पाया जात है तो वह इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा, उस पर प्रशासन जो भी कानूनी कार्रवाई करेगा यूनियन उसकी कोई सिफारिश नहीं करेगी। इसके अलावा एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि 24 मई को सबका टेस्ट करवाया जाएगा व बिना जांच करवाए कोई भी दुकान नहीं खुलेगी व अगर कोई दुकानदार इस फैसले की अवहेलना करता है तो उसे 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

अबोहर विकास मंच के प्रधान गगन चुघ ने मंडी अरनीवाला के लोगों द्वारा लिए गए फैसले की प्रशंसा की है व कहा है कि इस समय लोगों की जिदगी की सुरक्षा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस समय यह सोचना चाहिए कि लोगों व अपनी जान से ज्यादा कुछ नहीं है, इसके लिए सभी को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा भी करनी होगी। गगन चुघ ने कहा कि इस तरह के फैसले की जरूरत अबोहर में भी है व दुकानदारों को इस तरह का फैसला जल्द लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अबोहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे है व मौतों का आंकड़ा भी गंभीर होता जाता रहा है ठोस कदम उठाया जाना बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी