समिति ने की पैसेंजर गाड़ियों का किराया घटाने की मांग

नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति जोनल की बैठक फाजिल्का के लाला सुनाम राय मेमोरियल हाल में शनिवार को हुई जिसमें विभिन्न ब्लाकों के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। सर्वप्रथम समिति के जोन प्रधान रहे स्व. अमर लाल बाघला को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:22 PM (IST)
समिति ने की पैसेंजर गाड़ियों का किराया घटाने की मांग
समिति ने की पैसेंजर गाड़ियों का किराया घटाने की मांग

संवाद सूत्र, फाजिल्का : नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति जोनल की बैठक फाजिल्का के लाला सुनाम राय मेमोरियल हाल में शनिवार को हुई, जिसमें विभिन्न ब्लाकों के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। सर्वप्रथम समिति के जोन प्रधान रहे स्व. अमर लाल बाघला को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस मौके जोनल अध्यक्ष विपुल कुमार दत्ता ने कहा कि भले ही रेलवे विभाग ने कुछ गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी 24 घंटे में केवल सुबह व शाम को ही दो से तीन गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ रहीं है, जिस कारण लोगों को बसों व प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके अलावा पैसेंजर्स गाड़ियों पर भी मेल का किराया लिया जा रहा है, जिसे पहले जितना किया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में जोन की होने वाली बैठक को लेकर कामरेड शक्ति को कन्वीनर, विपुल दत्ता व विनोद कुमार भावनिया को सह कन्वीनर नियुक्त किया गया। इस मौके चरणजीत सिंह मक्कड़, बलदेव कृष्ण, तेजा सिंह, भगवान दास इटकान, मदन लाल नरूला, भगवान सिंह, गौतम सैन, दर्शन लाल कामरा, केवल कृृषण ग्रोवर, चंद्र प्रकाश, रजिद्र गगनेजा, बीएस तनेजा, विजय कुमार, नानक चंद, राज कुमार, दया कृष्ण, मोहन लाल, नानक सिंह, वजीर चंद, बख्तावर सिंह, सतीश सिंह, नानक सिंह, सुरजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। सरकारी कालेज का निर्माण का लिया जायजा संस, अबोहर : कांग्रेस नगर प्रभारी संदीप जाखड़ ने शनिवार को अबोहर में बन रहे सरकारी कालेज के निर्माण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अबोहर क्षेत्र में पहले कोई भी सरकारी कालेज न होने के कारण अबोहर, बल्लुआना इलाके के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को कैप्टन सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह कालेज अबोहर, बल्लुआना क्षेत्र के छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि जो भी छात्र- छात्राएं केवल आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पा रहे थे वे भी अब सरकारी कालेज में बड़ी आसानी से शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। इस अवसर पर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर विमल ठठई, नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश, श्याम बिहारी कांसल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी