दि ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन ने कोयले के दाम बढ़ने पर जताया रोष

दि ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन की एक बैठक अरोडवंश धर्मशाला के चेयरमैन विपन नागपाल ने बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:17 PM (IST)
दि ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन ने कोयले के दाम बढ़ने पर जताया रोष
दि ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन ने कोयले के दाम बढ़ने पर जताया रोष

संस, अबोहर : दि ब्रिक्स क्लिन एसोसिएशन की एक बैठक अरोडवंश धर्मशाला के चेयरमैन विपन नागपाल व प्रधान राजेंद्र बतरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें भट्ठा मालिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कोयले के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जो कोयला पहले 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल मिलता था उसका दाम अब 23 हजार रुपये प्रति क्विटल कर दिया गया है, ऐसे में उनका व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा पैट्रोल डीजल के दामों में पहले ही बेतहाशा वृद्धि किए जाने से आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा हैं। उन्होंने बताया कि पहले ईंटों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता था अब इस पर 12 प्रतिशत जीएसटी कर कारोबार को तबाह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजस्थान की ओर से पंजाब में भारी मात्रा में ईंटों का आयात होता है जिससे भी उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते अनेक भट्ठे बंद हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में केवल 40 भट्ठे अबोहर व आसपास के क्षेत्रों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने इस महंगाई पर कंट्रोल न किया तो मजबूरन उन्हें भी अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा। बैठक में नरिद्र गोयल डिप्टी, बिदर गोयल, सुरेंद्र नांदीवाल, सतीश खुराना, भीम सेन, सुरेंद्र नागपाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी