थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पालनहार बनी रक्तदानियों की फौज

हर साल विश्व भर में आठ मई का दिन थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है जिस दिन विभिन्न संगठन इन बच्चों के लिए रक्तदान करते हैं। लेकिन फाजिल्का की श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी पूरे साल इन थैलेसीमिया बच्चों के लिए कैंप लगाकर रक्तदान करवाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:56 AM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पालनहार बनी रक्तदानियों की फौज
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की पालनहार बनी रक्तदानियों की फौज

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : हर साल विश्व भर में आठ मई का दिन थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन विभिन्न संगठन इन बच्चों के लिए रक्तदान करते हैं। लेकिन फाजिल्का की श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी पूरे साल इन थैलेसीमिया बच्चों के लिए कैंप लगाकर रक्तदान करवाती है। क्योंकि इन बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्तदान की जरूरत होती है। फाजिल्का जिले में 37 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें संस्था ने गोद लिया है। वहीं संस्था से जुड़े रक्तदानियों की फौज हमेशा ही इन बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए तैयार रहती है। सोसायटी के पास रजिस्टर्ड चार हजार से अधिक डोनर्स हैं, जो हर वक्त रक्तदान के लिए उपलब्ध रहते हैं।

थैलेसिमिया पीडि़त बच्चों की बात करें तो नवजन्मे बच्चे से लेकर 10 वर्ष तक के थैलेसिमिया मेजर को हर माह में दो बार एक-एक यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। वहीं 11 साल से ऊपर के बच्चों को तीन से लेकर चार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वर्ष 2017 में शहर की श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी ने सरकारी अस्पताल फाजिल्का के सहयोग से इन सभी बच्चों का डाटा एकत्रित किया, तब से लेकर अब तक सोसायटी इन्हें समय-समय पर रक्त उपलब्ध करवा रही है। सोसायटी के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा व प्रोजेक्ट इंचार्ज नीरज खोसला ने बताया कि लाकडाउन के चलते भले ही सोसायटी कम कैंप लगा पा रही है, लेकिन अभी तक रक्तदाताओं ने फाजिल्का के ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं आने दी है। इसके अलावा सोसायटी चार ऐसे बच्चों को भी फाजिल्का में रक्त उपलब्ध करवा रही है, जो लाकडाउन से पहले चंडीगढ़, श्री गंगानगर व फरीदकोट में रक्त लगवाने के लिए जाते थे। यानि की अब सोसायटी कुल 41 बच्चों को रक्त उपलब्ध करवा रही है

बच्चों ने की रक्तदान करने की अपील

उधर लगातार सोशल मीडिया के जरिए थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले उनके लिए रक्तदान की अपील कर रहे हैं। इनमें से एक बच्चे का कहना है कि उनके जैसे 40 बच्चे हैं, जिन्हें हर माह रक्त की जरूरत पड़ती है। इसलिए ज्यादा ज्यादा लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। इस संबंध में नौ मई को एक रक्तदान कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें युवा पहुंचकर उनके लिए रक्तदान करें। थैलेसमिया बच्चों को समर्पित कैंप कल

श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी के प्रभारी राजीव ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित कैंप नौ मई को सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा। हर बार वह थैलेसिमिया दिवस पर मेगा कैंप का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सादे कैंप का आयोजन करके इन बच्चों को समर्पित कैंप लगाया जाएगा। निशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाने की व्यवस्था

एसएमओ डा. पाठक के अनुसार फाजिल्का ब्लड बैंक की ओर से नौ रिप्लेस ब्लड के तहत रक्त दिया जाता है। यानि किसी को रक्त देने के बदले अन्य रक्त नहीं लिया जाता। बल्कि फाजिल्का के युवा इन थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों, सड़क हादसों में घायल लोगों व अन्य केसों के लिए हर समय रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं।

chat bot
आपका साथी