दि अबोहर वेलफेयर सोसायटी बढ़ाएगी शहरियों की प्रतिरोधक क्षमता

दि अबोहर वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सुबह नौ से 10 बजे तक आयुष काढा व होम्योपैथिक इमयुनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम-30 के वितरण का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:21 PM (IST)
दि अबोहर वेलफेयर सोसायटी बढ़ाएगी शहरियों की प्रतिरोधक क्षमता
दि अबोहर वेलफेयर सोसायटी बढ़ाएगी शहरियों की प्रतिरोधक क्षमता

संस, अबोहर : दि अबोहर वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सुबह नौ से 10 बजे तक आयुष काढा व होम्योपैथिक इमयुनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम-30 के वितरण का निर्णय लिया है।

प्रधान डा. विशाल तनेजा ने बताया कि जिस तरह शहर में कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं, उस हिसाब से सभी को एहतियात बरतनी होगी। इसके लिए सोसायटी ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक दानी सज्जन के सहयोग से 1000 पाउच आयुष काढ़ा व 4000 शीशियां आर्सेनिक एल्बम-30 की तैयार की हैं और इसका वितरण शहर के अलग-अलग चार स्थानों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो दानी सज्जन इस मुहिम को आगे बढाने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहते हैं, वे अवश्य आगे आएं। इस मौके पर विक्की तायल, संदीप कुमार, अमित राठौर, विक्रम आदित्य, विक्रम वर्मा, विक्की चंदौरा, मनु धूडि़या, महेश नरूला मौजूद थे। काढ़ा के लिए यहां करें संपर्क

यह काढ़ा व दवा सुबह नौ से 10 तक सोसायटी के वालंटियर्स डा. विशाल तनेजा, छह ग्रीन एवेन्यू, कालेज रोड, मोबाइल 99148 82900, अशोक गर्ग गली नंबर 1, बड़ी पौड़ी, नई आबादी अबोहर मोबाइल 98720 90999, विक्रमादित्य गली नंबर 1 सुभाष नगर मोबाइल 90245 22000, गुलशन कालड़ा मंडी नंबर एक, नजदीक हकीकत राय चौक अबोहर मोबाइल 94634 27797 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी