विद्यार्थियों को बताए साइकिल चलाने के फायदे

अबोहर रोड पर स्थित कोटिल्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा व‌र्ल्ड साइकिल डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:16 AM (IST)
विद्यार्थियों को बताए साइकिल चलाने के फायदे
विद्यार्थियों को बताए साइकिल चलाने के फायदे

संवाद सूत्र, फाजिल्का : अबोहर रोड पर स्थित कोटिल्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा व‌र्ल्ड साइकिल डे मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ऑनलाइन चित्र बनाकर लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया।

स्कूल प्रिसिपल कविता सपड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि साइकिल चलाने के अनेक फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी स्वस्थ रहता है और धन की बचत होती है और प्रदूषण भी काफी स्तर पर कम होता है।

उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य खुद को स्वस्थ रखना चाहता है तो उसे अपनी दिनचर्या में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से हम स्वस्थ रहेंगे, वहीं लगातार प्रदूषित हो रहे वातावरण को भी स्वच्छ रखने में योगदान दे सकेंगे।

प्रिसिपल कविता सपड़ा ने कहा कि पुराने जमाने में लोगों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया जाता था, जिस कारण वो कम बीमार पड़ते थे। लेकिन आज हालात यह हैं कि हमें किसी साथ वाली गली में भी जाना हो तो हम मोटरसाइकिल लेकर जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी