सरकारी स्कूलों में दाखिले को अध्यापक दें सहयोग: सेठी

डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी ने बुधवार को ब्लाक जलालाबाद के सैंटर मोहर सिंह वाला में स्कूल मुखियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:22 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में दाखिले को अध्यापक दें सहयोग: सेठी
सरकारी स्कूलों में दाखिले को अध्यापक दें सहयोग: सेठी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री अंजू सेठी ने बुधवार को ब्लाक जलालाबाद के सैंटर मोहर सिंह वाला में स्कूल मुखियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुख और अध्यापकों द्वारा लोगों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सहूलियतों से अवगत करवाया जाए और माता को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पूर्ण स्मार्ट बन चुके हैं, जहां प्रोजेक्टर, एलईडी और आधुनिक तकनीक से उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त अध्यापक मौजूद हैं। शिक्षा के साथ-साथ सहायक गतिविधियां और खेल में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए पूरे मौके प्रदान किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पंजाबी के साथ अंग्रेजी माध्यम के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। वहां किताबें, वर्दियां मुफ्त और बड़े स्तर पर वजीफे भी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। इस मौके बीपीईओ जसपाल सिंह, सीएचटी मंगत सिंह, बीएमटी सन्दीप कालडा, सीएमटी सुखमंदर सिंह, ब्लाक सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

तीन जरूरतमंदों को दी ट्राइसाइकिल संस, अबोहर : नरसेवा नारायण सेवा समिति की ओर से दानी सज्जनों के सहयोग से तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें व व्हीलचेयर भेंट की है। समिति के प्रमुख राजू चराया ने बताया कि स्व. मीना देवी पत्नी हंसराज अग्रवाल के सुपुत्र रमेश अग्रवाल ने अपनी माता की याद में एक व्हीलचेयर, स्व. रविद्र मुंजाल की याद में मुंजाल परिवार व हरीचंद धूडिय़ा व स्व. पुष्पा देवी धूडिय़ा की याद में धूडिय़ा परिवार द्वारा ट्राइसांईकिलें विकलांगों को दी गई। यह ट्राइसाइकिल इंदिरा नगरी निवासी, गांव धरांगवाला निवासी व गली नंबर 11 निवासी विकलांगों को भेंट की गई। संस्था अब तक शहर के दानी सज्जनों के सहयोग से 262 ट्राईसाइकिलें व व्हील चेयर भेंट कर चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था के पास 18 मरीजों वाले बैड हैं व 11 वाकर भी है, जो निशुल्क दिए जाते हैं। इस अवसर पर गौरव, दीनू शर्मा, नितीश शर्मा, प्रेम नरूला, कमल खन्ना, रेशम भट्टी, अरमान नरूला, विगनेश चराया, सुभाष, डा. श्याम धूडिया, सन्नी मुंजाल, रमेश अग्रवाल, सोनू शर्मा सहित अन्य सदस्या मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी