दाखिला बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे बांडीवाला स्कूल के अध्यापक

शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई दाखिला मुहिम में सरकारी हाई स्कूल कर रहा बेहतर प्रयास।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:58 PM (IST)
दाखिला बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे बांडीवाला स्कूल के अध्यापक
दाखिला बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे बांडीवाला स्कूल के अध्यापक

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई दाखिला मुहिम में सरकारी हाई स्कूल बांडीवाला के हिदी अध्यापक संजय कुमार ने गांवों में शिरकत करके दाखिला मुहिम को बढ़ावा देने के लिए भरपूर कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकारी स्कूल बांडीवाला के अध्यापक संजय कुमार ने गांव नवां सिवाना, पुराना सिवाना और मुराद वाला भोमगढ़ में जाकर अभिभावकों के साथ तालमेल करके बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल शिक्षा मुहैया करवाने के पक्ष से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल स्मार्ट बन चुके हैं और आनलाइन शिक्षा मुहैया करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं और स्कूलों में एलईडी, ई-कंटेंट, बढि़या समान, बैठने के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है। स्कूल की मुखिया पूनम कसवां ने बताया कि उनका अध्यापक स्टाफ बहुत ही मेहनती है और तनदेही के साथ स्कूल को सेवाएं मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के दाखिले करवाने के लिए अध्यापक संजय कुमार द्वारा प्रशंसनीय काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक के दिव्यांग होने के बावजूद भी अलग-अलग गांवों में पहुंच की जा रही है और अभिभावकों को बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अध्यापक को बढि़या सेवाएं देने के बदले सम्मानित भी किया गया है। इसके अलावा स्कूल के अन्य अध्यापक जिसमें विजय पाल स्कूल मीडिया कोआर्डिनेटर ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस मुहिम में गांव के सरपंच जगदीश सिंह, ओम प्रकाश, जरनैल सिंह, रघुवीर सिहाग, भूप सिंह शर्मा, दयाल सहारण, मदन लाल, विकास सिहाग, बहरीराम सिहाग, शेर सिंह, राकेश कुमार, रणवीर सिंह, प्रेम सिंह व अन्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी