स्कूलों में करवाए प्रतिभा खोज मुकाबले

सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट की ओर से अबोहर हलके के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में पहली बार स्कूली प्रतिभा खोज मुकाबले कार्यक्रम का आयोजन कर गांव सप्पावाली गिद्दडांवाली मौजगढ़ किलियांवाली पंजकोसी व दानेवाला के सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई गइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:40 PM (IST)
स्कूलों में करवाए प्रतिभा खोज मुकाबले
स्कूलों में करवाए प्रतिभा खोज मुकाबले

संवाद सहयोगी, अबोहर : सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट की ओर से अबोहर हलके के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में पहली बार 'स्कूली प्रतिभा खोज मुकाबले' कार्यक्रम का आयोजन कर गांव सप्पावाली, गिद्दडांवाली, मौजगढ़, किलियांवाली, पंजकोसी व दानेवाला के सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जयवीर जाखड़ ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी इसी प्रतिभा को उजागर करने के मकसद से ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया बच्चों ने रंगोली, मेहंदी, चार्ट मेकिग, डांस, पेंटिग प्रदर्शित कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जयवीर जाखड़ ने बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा स्व. सुरेन्द्र जाखड जी की एक ही सोच थी कि बच्चों को खेलों व अन्य गतिविधियों के साथ जोड़ा जाए ताकि वह नशे जैसी बुराई से दूर रह सकें। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को जयवीर जाखड़ ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया, ओमप्रकाश सरपंच, सुरजीत कौर सरपंच, संजय जाखड़, श्याम लाल अरोड़ा, योगेश मोंगा, बलराम सरपंच, सुभाष सरपंच, अशोक कुमार ब्लाक समिति मेंबर, प्रदीप दावड़ा, लाजपत चेयरमैन ब्लाक समिति, रणवीर शर्मा, राजेश जाखड़, रंजीत, नीतू, सुषमा, प्रियंका, रीटा, वंदना मौजूद थे।

आप करेगी लोगों से किए सभी वादे पूरे : मुसाफिर संस, अबोहर : आम आदमी पार्टी के हलका बलुआना सर्कल इंचार्ज अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने गांव बहाववाला में ब्लाक प्रधान कुलविदर सिंह के आवास पर बैठक की। इस मौके पर गोल्डी मुसाफिर ने अरविद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को दी गई तीसरी गारंटी के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी लोगों से किए गए सभी वादे पूरे करेगी। दिल्ली में लोगों से किए गए वायदों को पूरा करके दिखाया है। इस मौके पर ब्लाक प्रधान जसविदर सिंह भंगाला, ब्लाक प्रधान अंग्रेज सिंह बराड़ और ब्लाक प्रधान सुखविदर सिंह, सिमरनजीत मान, कुलविदर मान, लखविदर संधू, जसविदर सिंह दलेह, सुखराज मान, कालू राम, नाथू सिंह, गुरदीप सिंह खालसा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी