मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के फाजिल्का जिले के दौरे को लेकर सभी प्रबंध मुकम्मल करने के लिए डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST)
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के फाजिल्का जिले के दौरे को लेकर सभी प्रबंध मुकम्मल करने के लिए डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी ने बताया कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी फाजिल्का दौरे के दौरान नए बने बस स्टैंड और जिला अस्पताल का उद्घाटन करके लोगों को समर्पित करेंगे।

इस मौके सीएम एमआर कालेज के मलटीपर्पज खेल स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दौरे के दौरान ट्रैफिक व सुरक्षा प्रबंध पंजाब पुलिस द्वारा किए जाएंगे, जबकि नगर कौंसिल द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समारोह वाली जगह पर मेडिकल टीम तैनात करने के लिए भी कहा। बैठक में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल अभिजीत कपलिश, एडीसी विकास नवल राम, एसडीएम रविंद्र सिंह अरोड़ा, अमित गुप्ता, देवदर्श दीप सिंह, सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार, डीडीपीओ जीएस विर्क आदि भी उपस्थित थे। शहीदों के परिवारों को एक करोड़ देने का ऐलान प्रशंसनीय : मुसाफिर संस, अबोहर : आम आदमी पार्टी के हलका बल्लुआना के इंचार्ज अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर पठानकोट में अरविद केजरीवाल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा में बड़ा काफिला लेकर शामिल हुए। उनके साथ आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान अंग्रेज सिंह बराड़, ब्लाक प्रधान सुखविदर सिंह, ब्लाक प्रधान जसविदर सिंह, ट्रेड विग के अध्यक्ष पंकज नरूला, मनप्रीत, विनोद सुखचैन, विशाल और सोनू आदि ने मौजूद थे ।

गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि केजरीवाल ने पठानकोट दौरे के दौरान चौथी गारंटी के तौर पर सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर शहीद फौजियों व पंजाब पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ राशि का ऐलान कर पंजाबियों का दिल जीत लिया।

chat bot
आपका साथी