बालाजी धाम में रविवार को करवाया जाएगा सुंदरकांड पाठ

दुख निवारण श्री बालाजी धाम में हर महीने के दूसरे व अंतिम रविवार को सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठों का आयोजन निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:44 PM (IST)
बालाजी धाम में रविवार को करवाया जाएगा सुंदरकांड पाठ
बालाजी धाम में रविवार को करवाया जाएगा सुंदरकांड पाठ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दुख निवारण श्री बालाजी धाम में हर महीने के दूसरे व अंतिम रविवार को सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठों का आयोजन निरंतर जारी है। इसी के चलते 25 जुलाई को मंदिर प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड पाठों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रेस सचिव सुधीर सिडाना व कैशियर अश्वनी बांसल ने बताया कि इस बार सामूहिक सुंदरकांड पाठ मंदिर कमेटी के महामंत्री नरेश जुनेजा, सुमन जुनेजा, असीम व सनिया जुनेजा द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि शाम पांच बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक होंगे। आरती उपरांत प्रसाद वितरित व जलपान किया जाएगा। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

मां बगलामुखी मंदिर में मनाई गुरु पूर्णिमा संवाद सूत्र, मक्खू (फिरोजपुर): मां बगलामुखी मंदिर मक्खू में गुरु मां कांता देवी जी के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा का त्योहार श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके शहर और अन्य शहरों से आए श्रद्धालुओं ने गुरु मां कांता देवी का पूजन किया गया। इस मौके मंदिर के सेवकों की तरफ से महामाई की भेटों का गुणगान किया गया। इस मौके पर मनोहर लाल ग्रोवर, धर्मजीत छाबड़ा, कमल कांत नरूला, विजय दक्षिणा, सोनू नरूला तलवंडी, सोनू खन्ना, सोनू खुराना, बाबी कटारिया, वरेंद्र ठुकराल, शिव सागर शर्मा, कृष्ण ढींगरा फिरोजपुर, राजेंद्र ठुकराल, रमेश बजाज, राजेंद्र सिंह, शिकु ठुकराल, मिका छाबड़ा, बिट्टू नारंग, अशोक ग्रोवर, बंटी नारंग, काला ग्रोवर, अरुण छाबड़ा, भरत छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

सेवा भारती की बैठक कल संस, अबोहर: सेवा भारती की विशेष बैठक सोमवार को शाम साढ़े चार बजे अरोडवंश धर्मशाला के शंकर हाल में आयोजित होगी। संस्था के मुख्य सलाहकार सतपाल गिल्होत्रा ने बताया कि बैठक में संस्था सदस्यों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष अमृत सागर व महासचिव प्रदीप वाष्र्णेय पहुंच रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष नरेश बाघला व महासचिव कुलभूषण हितैषी ने सभी सदस्यों को समयानुसार बैठक में पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी