छात्रों को कचरा प्रबंधन की दी जानकारी

घरों के कूड़ा प्रबंधन के लिए नगर कौंसिल व स्वच्छ भारत टीम द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:53 PM (IST)
छात्रों को कचरा प्रबंधन की दी जानकारी
छात्रों को कचरा प्रबंधन की दी जानकारी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : घरों के कूड़ा प्रबंधन के लिए नगर कौंसिल व स्वच्छ भारत टीम द्वारा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा ने बताया कि अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को कूड़ा प्रबंधक के बारे में जानकारी दी गई।

खेड़ा ने बताया कि सरकारी सीनियर माडल कन्या स्कूल व एसडी. माडल हाई स्कूल के विद्यार्थियों को नगर कौंसिल द्वारा कूड़ा प्रबंधन के लिए बनाए गए एमआर सेंटर के पास ले जाया गया। इस दौरान जहां विद्यार्थियों को गीला और सूखे कूड़े का सही निपटारा करने के बारे में जानकारी दी गई, वहीं सही प्रबंधन न होने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कूड़े से अनेक तरह की बीमारियां पैदा होती है, अगर कूड़े का सही निपटारा किया जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर स्वच्छ भारत टीम के सीएफ पवन कुमार ने कहा कि गीले और सूखे कूड़े को घरों में अलग-अलग रखना चाहिए। गीले कूड़े से पौधों के लिए बेहतर खाद बनाई जा सकती है, जिसे घरों में बनाए गए बगीचों या अन्य पौधों को डाला जा सकता है। गीले कूड़े से बनाई गई खाद सबसे उत्तम खाद है। इस मौके पर सरकारी सीनियर माडल कन्या स्कूल के प्रिसिपल संदीप धूड़िया, संदीप कटारिया, गीता रानी, एसडी माडल हाई स्कूल के प्रिसिपल पंकज ठकराल, सलिल सचदेवा व गोपाल सैन के अलावा स्वच्छ भारत टीम की मोटीवेटर राज कुमारी, संतोष रानी व सन्नी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी