जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग सिंह कालेज ने जीते 29 पुरस्कार

भाग सिंह कालेज फार वूमेन काला टिब्बा की छात्राओं ने जोनल यूथ फेस्टिवल में 29 पुरस्कार जीते।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:35 PM (IST)
जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग सिंह कालेज ने जीते 29 पुरस्कार
जोनल यूथ फेस्टिवल में भाग सिंह कालेज ने जीते 29 पुरस्कार

संवाद सहयोगी, अबोहर : भाग सिंह कालेज फार वूमेन काला टिब्बा की छात्राओं ने जोनल यूथ फेस्टिवल में अलग-अलग गतिविधियों में 29 पुरस्कार जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं को कालेज प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

कालेज के चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ ने बताया कि कालेज की गिद्दा टीम दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने नौ पुरस्कार पहले स्थान पर रहकर, 10 दूसरे स्थान पर व 10 ही तीसरे स्थान पर रहकर जीते। कालेज प्रबंधक कमेटी ने पहले स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 3100 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली छात्राओं को 2100 रुपये व तीसरे स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को 1100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चेयरमैन गुरलाल सिंह बराड़ ने कहा कि कालेज में पढ़ाई के साथ-साथ सभ्याचारक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर रविदर चलाना वाइस चेयरमैन, निर्मलजीत सिंह सेखों, भूपिदर सिंह, डा. परमजीत सिंह, हरमनदीप सिंह बराड़, छिदरपाल सिंह बराड़, करणदीप सिंह बराड़, गुरलाल सिंह ढिल्लों मौजूद थे। कार्यकारी प्रिसिपल बलजीत कौर ने समस्त छात्राओं, उनके अभिभावकों व कॉलेज स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर छात्राओं व कॉलेज प्रबंधक कमेटी व स्टाफ के लिए पार्टी का आयोजन भी किया गया।

मेडिकल कैंप में मरीजों का चेकअप

उस्मानखेड़ा स्थित जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल व एकता मंच कल्लरखेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में निश्शुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। इसमें पेशाब, शुगर व बीपी के 116 मरीजों की जांच की गई। डा. अनिल गुलानी ने अपनी सेवाएं दी। सिमरन कौर ने नेत्र जांच की। निदेशक अंकित जैन ने बताया कि डा. अनिल गुलानी व सिमरन कौर हर रविवार को और डा. कमल प्रतिदिन जैन हास्पिटल में सेवाएं देंगे। शिविर में संस्था प्रबंध समिति सदस्य व एकता मंच के अनेक सदस्य मौजूद रहे, जिनमें राज कुमार जैन, राकेश जैन, बृजलाल, शंकर जालप आदि शामिल थे। शिविर में नर्सिंग कालेज स्टाफ आलोक चतुर्वेदी, दीपक शर्मा, हरमन, वैशाली, श्रवण एवं एएनएम व जीएनएम नर्सिंग के विद्यार्थियों नें विशेष सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी