दोना नानका के छोटे कलाकारों ने दाखिले को लेकर किया प्रेरित

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखिले को बढ़ाने के लिए शुरू किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:20 PM (IST)
दोना नानका के छोटे कलाकारों ने दाखिले को लेकर किया प्रेरित
दोना नानका के छोटे कलाकारों ने दाखिले को लेकर किया प्रेरित

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में दाखिले को बढ़ाने के लिए शुरू की ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत सरहदी गांव दोना नानका की नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सीएचटी पुष्पा कुमारी के सहयोग से राधा स्वामी कालोनी, नामदेव नगर में नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं व पढ़ाई संबंधी जानकारी दी।

इस नाटक को स्कूल के अध्यापक सुनील कुमार ने विशेष तौर पर लिखा और बच्चों के सहयोग के साथ इसका मंचन किया गया। इस नाटक के मंचन द्वारा शहर निवासियों को बताया गया कि पिछले समय में सरकारी स्कूलों में बहुत तब्दीलियां आ चुकी हैं और स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए उच्च स्तर की सुविधाएं भी दी गई हैं। डीईओ डा. बल ने बताया कि स्कूल में ई-कंटेंट और प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में साफ सुथरा वातावरण, खेल का प्रबंध, शानदार इमारते मौजूद हैं। विद्यार्थियों की शख्सियत को निखारने के लिए सह शैक्षिणक क्रियाएं गिद्दा, भांगड़ा, नाटक, खेल, शैक्षिणक टूर, भाषण व अन्य शैक्षिणक मुकाबले भी करवाए जाते हैं। सरकारी स्कूलों में पंजाबी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के द्वारा भी शिक्षा दी जा रही है। सरकारी स्कूलों के बच्चे फरर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगे हैं। इस नुक्कड़ नाटक से मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक टीम में शामिल संजना रानी, सान्या, गुरविन्दर सिंह, प्रियंका रानी, अभिषेक सिंह, रिपन सिंह, काजल रानी, कोमल रानी, सुखमनप्रीत कौर, रिमज कौर, संदीप सिंह, सानिया छोटे कलाकारों द्वारा प्रशंसनीय काम किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल नंबर ती के सीएचटी पुष्पा कुमारी, स्टाफ सदस्य स्वीटी, ममता, प्रसन्नता और सौरभ धूड़िया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी