सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बांटी 25 रजाइयां

शीतलहर के प्रारंभ के साथ ही सोशल वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए 25 रजाइयां शनिवार को वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:41 PM (IST)
सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बांटी 25 रजाइयां
सोशल वेलफेयर सोसायटी ने बांटी 25 रजाइयां

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शीतलहर के प्रारंभ के साथ ही सोशल वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए 25 रजाइयां शनिवार को वितरित की।

प्रथम चरण में यह रजाइयां सोसायटी के कार्यालय लाला सुनाम राय मेमोरियल एमए सेंटर में संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शशिकांत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कटारिया, बाबू लाल अरोड़ा, नीलम सचदेवा, नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि जुनेजा के नेतृत्व में बांटी गई। प्रथम चरण में रजाइयों के वितरण के लिए जानी-मानी समाजसेवी सुमती जैन ने अपने स्वर्गवासी पति महेंद्र जैन की स्मृति में उनके बेटे विशाल जैन तथा पुत्रवधू अकांक्षा जैन ने आर्थिक सहयोग दिया। इसके साथ ही बीएसएनएल चंडीगढ़ के डिप्टी जनरल मैनेजर केके मित्तल व समाजसेविका मोना कटारिया ने भी रजाइयों के वितरण के लिए अपनी ओर से योगदान दिया। इस कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर सोसायटी के मेडिकल प्रोजैक्ट चेयरमैन सुनील सेठी, मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा, उपाध्यक्ष विजय सिगला, प्रवीण बाला, चरनजीत कौर मैणी, डा. आशा गुंबर, अंजू अनेजा, रेखा सेठी, सुनीता सिगला, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी व समाजसेवी रविन्द्र रंगबुल्ला, सचिव अवनीश सचदेवा, मोहन लाल दामड़ी, जगदीश सिरोवा व अन्य उपस्थित थे। सोसायटी के मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि शीघ्र ही द्वितीय चरण में और अधिक रजाइयां वितरित की जाएंगी। सर्दियों में यह प्रोजैक्ट सोसाइटी का वार्षिक कार्यक्रम रहता है।

chat bot
आपका साथी