नौजवानों को बांटी टूल किटें

सामाजिक न्याय व अधिकारता विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नौजवानों को टूल किट बांटने के लिए वीरवार को समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:14 PM (IST)
नौजवानों को बांटी टूल किटें
नौजवानों को बांटी टूल किटें

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सामाजिक न्याय व अधिकारता विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नौजवानों को टूल किट बांटने के लिए वीरवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू व फाजिल्का के विधायक दविन्दर सिंह घुबाया ने युवाओं को किटें बांटी। इस मौके हाऊसफैड के चेयरमैन सुखवंत सिंह बराड़, जिला कांग्रेस प्रधान रंजम कामरा, जतीन आवला, रूबी गिल यूथ कांग्रेस प्रधान, नगर कौंसिल प्रधान सुरिन्दर सचदेवा उपस्थित हुए।

इस मौके डिप्टी कमिश्नर अरविंदपाल सिंह संधू ने बताया कि समारोह में केवल 10-10 किटें बांटी गई, क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल की पालना करनी थी। बाकियों को यह किटें घर में जाकर बांटी गई। जिले में कुल 1500 किटें बांटी जानी हैं। इस मौके जिला भलाई अफसर बरिन्दर सिंह ने बताया कि जिले में 250 इलेक्ट्रिशन किटें, 100 प्लम्बर किटें, 1117 सिलाई व टेलरिग किटें, 33 स्त्री फिटिग किटें बांटी जा रही हैं। इसके अलावा 458 पंचर किटें अलग तौर पर बांटी जा रही हैं। इस मौके एडीसीडी नवल राम, एसडीएम केशव गोयल, सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, तहसील भलाई अफसर अशोक कुमार, ठाकर दास उपस्थित थे।

होम्योपैथिक कैंप में 72 लोगों की जांच

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लाला खेतु राम अग्रवाल ट्रस्ट की ओर से नव सम्वत् 2078 व बैसाखी पर फाजिल्का के सुंदर आश्रम घास मंडी में होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान विनोद कुमार व सचिव सुनील सिगला ने बताया कि कैंप में मरीजों जांच करने के लिए फाजिल्का के होम्योपैथिक डाक्टर कुनाल कीर्ति मलिक विशेष तौर पर पहुंचे। इस मेडिकल कैंप में डा. मलिक द्वारा ब्लड प्रेशर, शूगर, मानसिक रोग, एलर्जी, बवासीर और चमड़ी रोग के मरीजों की जांच की गई। इस मौके डा. कुनाल कीर्ति मलिक ने बताया कि इस कैंप में सबसे अधिक मरीजों में चमड़ी के रोग पाए गए हैं जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इससे अगला मेडिकल कैंप फाजिल्का के बीकानेरी रोड बाबोसा मंदिर में 25 अप्रैल को लगाया जाएगा। कैंप में अदिति मलिक, जतिन सेतिया ने विशेष तौर पर सहयोग दिया। इस कैंप में 72 के करीब मरीजों की जांच की गई। इस मौके ट्रस्ट के गिरधारी लाला, कृष्ण लाला बंसल, रमन गुप्ता, अनिल कुमार, भुवणेश बंसल व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी