सरकारी स्कूल गांव सप्पांवाली में छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन

पंजाब सरकार स्मार्ट कनेक्ट मुहिम के तहत कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने वीरवार को गांव सप्पांवाली में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 10:24 PM (IST)
सरकारी स्कूल गांव सप्पांवाली में छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन
सरकारी स्कूल गांव सप्पांवाली में छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन

संवाद सहयोगी, अबोहर : पंजाब सरकार स्मार्ट कनेक्ट मुहिम के तहत कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने वीरवार को गांव सप्पांवाली में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए। इस मौके पर संदीप ने कहा कि कोरोना काल के चलते स्कूल-कालेज समेत तमाम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद होने के कारण स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही थी। लेकिन इस दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनेक बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे जिसको देखते हुए व सरकार की ओर से चुनावों में किए गए वादे मुताबिक बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन बांटे जा रहे हैं ताकि बच्चे आनलाइन शिक्षा हासिल कर सके।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिपल मनोहर लाल कंबोज ने संदीप जाखड़ का स्वागत किया व पंजाब सरकार का आभार जताया। इस मौके पर गांव के सरपंच बलराम, अशोक ब्लाक सिमिति मेंबर, गुरदास जाखड़ सरपंच ढाणी कालू वाली, खरैत लाल, बलजिदर सिंह, गुरदास, शेरू नंबरदार, मलकीत कुमार मेंबर, सोनू कुमार मेंबर, सुरेंदर मेंबर, मोहन लाल, लाभ चंद मेंबर मौजूद थे। इसी तरह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुलार के 40 विद्यार्थियों को प्रिसिपल भूपराम भाटी, गांव के सरपंच मनोज कुमार द्वारा स्मार्ट फोन बांटे गए। सरकारी स्कूल में यादगारी गेट का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र जीरा (फिरोजपुर) : जीवन मल सरकारी सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल जीरा में लेक्चरर मेजर सिंह लोंगोदेवा की ओर से अपने पूर्वजों की याद में बनाए गए यादगारी गेट का उद्घाटन हलका विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने किया। मेजर सिंह ने अपनी माता दलीप कौर गिल की याद में जीवनमल स्कूल में गेट बनवाया है। विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि पंजाब सरकार भी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दौरान जिला शिक्षा अफसर कुलविद्र कौर तथा प्रिसिपल चमकौर सिंह सरां के नेतृत्व में समागम करवाया गया, जिसमें विधायक जीरा ने बच्चों को स्कूल में बनी लैब तथा ओपन जिम अर्पित किया।

इस मौके चेयरमैन ब्लाक समिति महेंद्रजीत सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी कुलबीर सिंह टिम्मी, पूर्व प्रधान हरीश तागड़ा, प्रिसीपल राकेश शर्मा नवीन सचदेवा अनुकूल पंछी शहरी प्रधान नरिदर कुमार निदी मास्टर गुरप्रीत सिंह जज गुरमीत सिंह सरपंच कर्मजीत सिंह लौंगोदेवा अजय कुमार के अलावा सहारा क्लब के प्रधान नछत्तर सिंह, प्राकृतिक क्लब प्रधान हरपाल सिंह पंडोरी, सेवामुक्त थानेदार गुरदीप सिंह धालीवाल, प्रताप सिंह कानूनगो, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी