स्लोगन मुकाबले में सीरतजीत व नवजोत कौर रही अव्वल

शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें जन्मदिवस को समर्पित करवाए जा रहे स्लोगन मुकाबलों का नतीजा जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी फाजिल्का डा. सुखवीर सिंह बल द्वारा घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:38 PM (IST)
स्लोगन मुकाबले में सीरतजीत व नवजोत कौर रही अव्वल
स्लोगन मुकाबले में सीरतजीत व नवजोत कौर रही अव्वल

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें जन्मदिवस को समर्पित करवाए जा रहे स्लोगन मुकाबलों का नतीजा जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री व सेकेंडरी फाजिल्का डा. सुखवीर सिंह बल द्वारा घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि ब्लाक फाजिल्का-2 में से सरकारी प्राइमरी स्कूल चाननवाला की छात्रा सीरतजोत कौर ने पहला व सरकारी प्राइमरी स्कूल चूहड़ीवाला चिश्ती की छात्रा नवजोत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लाक फाजिल्का-1 में से सरकारी प्राइमरी स्कूल खुईखेड़ा की छात्रा हरनीत कौर ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मोहना राम की छात्रा अनुराधा रानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लाक अबोहर-1 के सरकारी प्राइमरी स्कूल सरदारपुरा की छात्रा मनीषा ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल रामसरा के विद्यार्थी भूपत राम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लाक अबोहर-2 के सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मस्जिद की छात्रा किरण ने पहला और सरकारी प्राइमरी सकूल नई आबादी अबोहर की छात्रा रजि बाई ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ब्लाक जलालाबाद-1 के सरकारी प्राइमरी स्कूल जलालाबाद की छात्रा अलीशा ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल गरीबा सांदड़ की छात्रा पलविंदर कौर ने दूसरा स्थान पाया। ब्लाक जलालाबाद-2 के सरकारी प्राइमरी सकूल मंडी अमीन गंज की छात्रा ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्क रुमवाला की छात्रा ने दूसरा स्थान हासिल किया। ब्लाक गुरुहरसहाय-3 के सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी नत्था सिंह की छात्रा संजनाप्रीत कौर ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल नत्थू चिश्ती की छात्रा निर्मल रानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लाक खुईयां सरवर के सरकारी प्राइमरी स्कूल पट्टी सदीक के विद्यार्थी सुखदेव सिंह ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल सैयदवाला के विद्यार्थी सूरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दिव्यांग बच्चों की श्रेणी में कौड़ा बाई ने मारी बाजी

इसी तरह दिव्यांग बच्चों की श्रेणी में से सरकारी प्राइमरी स्कूल अरनीवाला ब्लाक अबोहर-2 की छात्रा कौड़ा बाई ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल बल्लूआना के विद्यार्थी एकम ने दूसरा स्थान पाया। विशेष जरूरत वाले बच्चों की ही कैटेगरी में ब्लाक जलालाबाद -1 की छात्रा सरकारी प्राइमरी स्कूल फतेहगढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। डा. बल ने उक्त नतीजों का ऐलान करते समूह विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को बधाई देते जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके जिला नोडल अधिकारी शैक्षिणक मुकाबले प्राईमरी स्वीकार गांधी, ब्लाक नोडल अधिकारी शैक्षिणक मुकाबले सुनील कुमार,सचिन कुमार,पवन कुमार, महावीर टांक, कृष्ण लाल, हरप्रीत सिंह, सुरिंदर कुमार, रजीव शर्मा, जिला मीडिया को-आर्डिनेटर इंकलाब गिल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी