श्रीगंगानगर हरिद्वार गाड़ी आज से बंद

रेलवे प्रबंधन ने कोविड-19 की वर्तमान परिस्तिथयों को ध्यान में रखते हुए व कम यात्री भार के चलते श्रीगंगानगर से वाया अबोहर हरिद्वार जाने वाले हरिद्वार इंटरसिटी को वीरवार से आगामी आदेशों तक रद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:42 PM (IST)
श्रीगंगानगर हरिद्वार गाड़ी आज से बंद
श्रीगंगानगर हरिद्वार गाड़ी आज से बंद

संस, अबोहर : रेलवे प्रबंधन ने कोविड-19 की वर्तमान परिस्तिथयों को ध्यान में रखते हुए व कम यात्री भार के चलते श्रीगंगानगर से वाया अबोहर हरिद्वार जाने वाले हरिद्वार इंटरसिटी को वीरवार से आगामी आदेशों तक रद कर दिया है।

स्टेशन मास्टर गोपाल बांसल ने बताया कि वीरवार छह मई से श्रीगंगानगर-हरिद्वार गाड़ी रद की गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली इंटरसिटी, सराय रोहिला व दोपहर को श्रीगंगानरग से अंबाला को जाने वाली पेसेंजर गाड़ी चलती रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे यात्री भार कम होने की वजह से कई गाड़ियों को रद कर चुका है। कोरोना के साथ साथ पंजाब सरकार की ओर से महिलाओं को सरकारी बसों में की गई मुफ्त बस यात्रा का असर भी रेलवे गाड़ियों पर पड़ा है। सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है जिसके चलते लोग अब रेल गाड़ियों की बजाय पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने को अधिक तरजीह देने लगे हैं, जिस कारण रेल गाड़ियों में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है। शिवालिक स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आज संवाद सूत्र, फाजिल्का : आलमशाह रोड पर स्थिति शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक बाबा रामदेव मंदिर में छह मई को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। कैंप का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रहेगा। वैक्सीन लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। पार्षद पूजा लूथरा ने कहा कि इस महामारी से बचाव तभी संभव है, जब हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी सोचेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी