अबोहर में श्री राम लीला का मंचन तीन से

श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब द्वारा श्रीराम लीला का भव्य आयोजन तीन अक्टूबर से होगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:56 PM (IST)
अबोहर में श्री राम लीला का मंचन तीन से
अबोहर में श्री राम लीला का मंचन तीन से

संस, अबोहर : श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब द्वारा श्रीराम लीला का भव्य आयोजन अगले माह तीन अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। जिसके निमंत्रण पत्र का विमोचन राकेश राठी व शशिकांत राठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद क्लब के प्रधान रणवीर यादव व सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस भव्य रामलीला के लिए बल्ली पूजन इसी 27 सितंबर को सांय साढ़े 4 मार्केट कमेटी की पुरानी जगह पर किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय और कुछ बाहरी कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन होगा जिसके कलाकारों की रिहर्सल शुरू हो चुकी है। रामलीला में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और लंका दहन व लक्ष्मण मेघनाथ संवाद के समय पर आतिशबाजी का नजारा देखने योग्य होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि 8:30 बजे शुरू होने वाली रामलीला में पहले दिन तीन अक्टूबर रविवार को नारद मोह, चार को रावण जन्म, रावण वेदवती संवाद, सीता जन्म व रावण नंदीगण आदि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। पांच को श्रीराम का जन्म और ताड़का वध होगा। जबकि छह को जनक बाजार और सात को सीता स्वंयवर, आ को राम बनवास भाग-1, 9 को राम वनवास भाग-2 और खेवट संवाद, 10 को भरत मिलाप, 11 को सीता हरण, 12 को हनुमान जी प्रकट व बाली का वध, 13 को लंका दहन व 14 को लक्ष्मण शक्ति, 15 को रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ वध व 16 अक्टूबर को भगवान राम का राजतिलक होगा।

इस मौके पर शंकर लाल अग्रवाल राकेश राठी, शशिकांत राठी, धनपत सियाग, मोहन लाल ठठई, राकेश कलानी, विक्रम गर्ग, चिमनलाल बांसल, गोविद गुप्ता, पृथ्वी गर्ग, रामनिवास यादव, सुधीर विश्नोई, मनोज अग्रवाल, रजनीश फुटेला, जीवन गर्ग, पृथ्वी सेवट, दीपक मुलड़ी, सुंदर गुप्ता, सतीश गोयल, मोती लाल सिगला, अमर प्रजापत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी