श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी छठी बार राज्य स्तर पर सम्मानित

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी रक्तदान के क्षेत्र में लगातार बुलंदियां छूकर फाजिल्का जिले का नाम रोशन कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:40 PM (IST)
श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी छठी बार राज्य स्तर पर सम्मानित
श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी छठी बार राज्य स्तर पर सम्मानित

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी रक्तदान के क्षेत्र में लगातार बुलंदियां छूकर फाजिल्का जिले का नाम रोशन कर रही है। इस सोसायटी ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर के बावजूद भी युवाओं के सहयोग से साल 2020-21 में 4130 यूनिट रक्तदान करवाकर पंजाब में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसकी बदौलत श्री अमृतसर साहिब में आयोजित सम्मान समारोह में सोसायटी के पदाधिकारियों को डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने सम्मानित किया।

इस सोसायटी की स्थापना 2008 में दुख निवारण श्री बालाजी धाम मंदिर से जुड़े कुछ युवाओं ने की थी। 2009 में सोसायटी ने रक्तदान कैंप लगाने शुरू किए। बालाजी धाम, सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक व विभिन्न जगहों पर अब तक 200 से ज्यादा कैंप लगाकर सोसायटी हजारों यूनिट रक्तदान करवा चुकी है। साल 2020-21 की जब शुरुआत हुई थी तो एक अनजान बीमारी के रूप में कोरोना ने दस्तक दी। मार्च व अप्रैल माह में दुनिया थम सी गई थी, लेकिन इसके बावजूद सोसायटी ने लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करवाना नहीं छोड़ा। सोसायटी द्वारा एक माह में आठ से नौ कैंप लगाकर नौजवानों को घर से लाने और छोड़ने का कार्य संभालकर रक्तदान करवाया गया। इससे संस्था की ओर से गोद लिए गए 35 से 40 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जीवन मिलता रहा। कोरोना महामारी के चलते एक समय ऐसा भी आया, जब लोग घरों में कैद थे और कोरोना के भय के चलते कैंप भी आयोजित नहीं किए जा सके। ऐसे में श्री राम कृपा सेवा संघ सोसायटी ने छोटे-छोटे कैंपों के जरिए रक्तदान करवाया। क्योंकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह दो से तीन यूनिट रक्त की जरूरत होती थी, जबकि इमरजेंसी केसों में भी रक्त लगता रहता था। ऐसे में अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 तक सोसायटी ने लगभग 35 के करीब रक्तदान कैंप लगाकर 4130 यूनिट रक्तदान करवाया।

पांच हजार रजिस्ट्रर्ड रक्तदानी संस्था से जुडे़

रक्तदान प्रकल्प प्रभारी राजीव कुकरेजा व नीरज खोसला ने बताया कि सोसायटी का मान फाजिल्का के युवा ही हैं। सोसायटी के पास वर्तमान में पांच हजार रजिस्टर्ड ब्लड डोनर्स की फौज है। जो कहीं भी, कभी भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। सोसायटी ने सभी रक्तदाताओं का डाटा तैयार कर रखा है। तीन माह के बाद उन्हें अलर्ट कर रक्तदान के लिए तैयार किया जाता है। इसके अलावा संस्था के अध्यक्ष अनमोल बब्बर के नेतृत्व में जुड़ी संस्था की यह फौज भी हर समय सहयोग के लिए तैयार रहती है, जिसमें अमित मुंजाल, सोनू चांदमारी, दानिश खुराना, मानिक डोडा, अंकुश ग्रोवर, अंकुश फुटेला, संजीव छाबड़ा, विकास झींझा, वरिद्र शर्मा, सुमिति जैन, अमित ग्रोवर, नेहा ग्रोवर, राघव नागपाल, गिरधारी सिलाग, लखवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, मंगत सिंह, अनिल छाबड़ा, पूजा नागपाल, नीरज ठकराल, ज्योति नारंग, बलराम, सुभाष पांचाल, जसवंत प्रजापति, तरूण भठेजा, पायल खुराना आदि शामिल हैं।

छह बार मिल चुका सम्मान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी अब तक छह बार राज्य स्तर पर स्टेट अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है। राजीव कुकरेजा ने बताया कि साल 2012 में संस्था द्वारा 550 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके बाद 2013 में 726 यूनिट, 2014 में 950 यूनिट, 2015 में 1626 यूनिट, 2016 में 2082 यूनिट, 2017 में 3300, 2018 में 3700 यूनिट व 2019 में 4439 यूनिट, 2020 में 4266 यूनिट रक्तदान करवाया गया। जबकि 2021 के दौरान 4130 यूनिट रक्तदान करवाया गया। इसके चलते साल 2012, 2013, 2014, 2016, 2019 व 2021 में रक्तदान के मामले में अच्छे प्रदर्शन से संस्था को सम्मान मिल चुका है।

chat bot
आपका साथी