खाटू धाम मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया

अबोहर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित श्री संकट मोचन खाटूधाम मंदिर में बुधवार को शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:36 PM (IST)
खाटू धाम मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया
खाटू धाम मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया

संस, अबोहर : अबोहर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित श्री संकट मोचन खाटूधाम मंदिर में बुधवार को शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी प्रधान विनोद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्री बाला जी का पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, जिसके तहत प्रात साढे़ पांच बजे श्री बाला जी पूर्णिमा पैदल संघ, श्री हरि संकीर्तन मंडल के सदस्य बाबा की ध्वजा लेकर नई आबादी गली नंबर चार स्थित श्री हनुमान मंदिर से पैदल मंदिर प्रांगण पहुंचें, जहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

इसके बाद सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर श्याम बाबा व श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया और अपनी मन्नतें मांगी।

श्री हनुमान मंदिर में लगाया शरद पूर्णिमा मेला संवाद सूत्र, फाजिल्का : कालेज रोड स्थित श्री सनातन धर्म महावीर दल सिद्ध श्री हनुमान मंदिर मेंा शरद पूर्णिमा मेला श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अनु कवातड़ा व महासचिव हरीश ठकराल काली ने बताया कि मंदिर कमेटी अध्यक्ष दवेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों के साथ सजाया गया। उन्होंने बताया कि फूलों से सजा बाबा जी का दरबार सभी के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र रहा। बुधवार को सुबह पांच बजे मंदिर के द्वार भक्तों के दर्शन के लिए खोले गए। इसके उपरांत चाय नाश्ता का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सुबह नौ बजे श्री रामायण पाठों का भोग डाला गया। इस मौके सवा नौ बजे बाबा जी की सामूहिक आरती की गई। आरती के उपरांत खुला भंडारा वितरित किया गया। इसके अलावा रात्रि आठ बजे से 10:15 बजे तक मंदिर भजन मंडली द्वारा बाबाजी का गुणगान किया गया। इस दौरान हरीश ठकराल काली व अन्य भजन गायकों द्वारा गए गए भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। इसके उपरांत आरती की और प्रसाद वितरित किया गया। अंत में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दवेंद्र सचदेवा ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी