बाबोसा मंदिर में धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा मेला

श्री सनातम धर्म बावड़ी सभा द्वारा संचालित श्री बाला जी बाबोसा मंदिर में शरद पूर्णिमा मेला श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:27 PM (IST)
बाबोसा मंदिर में धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा मेला
बाबोसा मंदिर में धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा मेला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : श्री सनातम धर्म बावड़ी सभा द्वारा संचालित श्री बाला जी बाबोसा मंदिर में शरद पूर्णिमा मेला श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों का पालन करते हुए श्रद्धालु मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरीश ठकराल काली ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में रमिंद्र चौधरी कमांडर 52 बटालियन बीएसएफ व उनके साथ डिप्टी कमांडर जेके सिंह अविनाश कौशिक शामिल हुए। अध्यक्ष ठकराल ने बताया कि शाम के समय सात बजे संध्या आरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद रात आठ बजे से नौ बजे तक मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने बाबा हनुमत जी का गुणगान किया। संकीर्तन के बाद मेहमानों ने बाबा जी की महाआरती की व बाद में अनिल सिगला द्वारा खुला भंडारा वितरित किया गया। अंत में मंदिर कमेटी द्वारा आए हुए मेहमानों को दुपट्टा भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर एलडी शर्मा, अनिल सोनावत, अतुल जैन, गुरमीत सिंह, रितिश गगनेजा, डा. गुरसेवक स्वामी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी