सीवरेज जाम, गली में फैला गंदे पानी से निकालने को मजबूर लोग

वार्ड नंबर दो जम्मू बस्ती गली दो के बाशिदे सीवरेज व सफाई व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:24 AM (IST)
सीवरेज जाम, गली में फैला गंदे पानी से निकालने को मजबूर लोग
सीवरेज जाम, गली में फैला गंदे पानी से निकालने को मजबूर लोग

संवाद सहयोगी, अबोहर : वार्ड नंबर दो जम्मू बस्ती गली दो के बाशिदे सीवरेज व सफाई व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। गली में दो गुरुद्वारा साहिब व आंगनबाड़ी सेंटर सहित दो प्राइवेट स्कूल होने के कारण यहां प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

मोहल्ला निवासी परमजीत कौर, सरला रानी, नीलम सिडाना, अनीता रानी, अर्चना सिडाना, शारदा देवी, सोमा देवी, हरनाम कौर, भागवंती देवी, कमलेश जुनेजा, राजेंद्र सिडाना, बिशंबर दावड़ा, पराग सिडाना, सुखविंद्र सिंह, निर्मल कुमार व चिराग सिडाना ने रोष जताकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीवरेज का गंदा पानी गली में भरा पड़ा है, जिस कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि गली में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है व जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण गर्मी में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ला निवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में बैठकर ही सेमिनार लगा कर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेते हैं। वह इस बात का संदेश देते हैं कि घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें, लेकिन उन्होंने कभी बाहर आकर नही देखा जहां गंदा जमा है वहां के लोग क्या करें। न ही कभी काला तेल जमा पानी पर छिड़का गया है। मोहल्लावासियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा कुछ महीने पहले इस गली में सड़क निर्माण का काम आरंभ करवाया था, लेकिन यह काम अधूरा पड़ा है। लोगों ने नगर परिषद व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से उनकी गली में सुधार करवाने की मांग की है।

समस्या का अब पता चला, जल्द होगा समाधान : एसडीओ

पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के एसडीओ हरशरणजीत सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आ गया है व मौका देखकर समस्या का हल करवाने का प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी