सर्वहितकारी के अध्यापकों को सेमिनार लगा दी जानकारी

लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में अध्यापकों के लिए सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:53 PM (IST)
सर्वहितकारी के अध्यापकों को सेमिनार लगा दी जानकारी
सर्वहितकारी के अध्यापकों को सेमिनार लगा दी जानकारी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में अध्यापकों के लिए सेमिनार करवाया गया। रिसोर्सपर्सन जोली मोंगा थे। प्रिसिपल मधु शर्मा ने बताया कि रिसोर्स पर्सन ने साइकोलाजी, एजुकेशन और गणित में मास्टर डिग्री प्राप्त कर बीएड, पीजीडीसीए और गाइडेंस व काउंसलिग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है। अब वह चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से विद्यार्थी घर पर बैठकर आनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। अपने इस डेढ़-दो घंटे के सेशन में जोली मोंगा ने अध्यापकों को रोचक ढंग से कुछ ऐसे पहलुओं पर चर्चा की, जिससे वह विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर उत्साह बढ़ा सके। उन्होंने मेमोरी, अंडरस्टैडिग और रिफ्लेक्टिव इन तीन बिदुओं पर चर्चा की। कहा कि अगर अध्यापक इन तीनों को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करते हैं तो अच्छे परिणाम दे सकते हैं। सेमिनार के अंत में प्रिसिपल मधु शर्मा ने उनका आभार प्रगट किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

chat bot
आपका साथी