सर्वहितकारी विद्या मंदिर में लगाया सेमिनार

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सलेमशाह रोड फाजिल्का की ओर से एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:57 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में लगाया सेमिनार
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में लगाया सेमिनार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सलेमशाह रोड फाजिल्का की ओर से एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इस दौरान लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर की कक्षा नवमी की छात्राओं को डा. नाजिया व राजीव कुमार ने अपनी सेहत और स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन की जानकारी देते हुए बताया कि कम कीमत में मिलने वाले यह नैपकिन गुणवत्ता की ²ष्टि से उत्तम हैं। इस मौके प्रिसिपल मधु शर्मा, अध्यापिकाएं व छात्राएं भी उपस्थित थी।

महिला दिवस पर सेमिनार आठ मार्च को

संस, अबोहर : पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी के निर्देशों व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से डीएवी कालेज के आडिटोरियम में आठ मार्च सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। डीएवी कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश महाजन ने बताया कि सेमिनार में डीएवी कालेज, डीएवी बीएड कालेज, गोपीचंद आर्य महिला कालेज, डीएवी स्कूल अबोहर के विद्यार्थी, अध्यापक भाग लेंगे। सेमीनार के मुख्य मेहमान जिला सेशन जज एवं अथारिटी के चेयरमैन तरसेम मंगला, सीजेएम कम सचिव राजपाल रावल होंगे। विशेष मेहमान अबोहर की न्यायाधीश मेघा धालीवाल, सब डिवीजनल लीगल सर्विसेज कमेटी के सदस्य व सेवानिवत्त एसडीएम बीएल सिक्का होंगे। डा. राजेश महाजन ने बताया कि सेमिनार की तैयारियों संबंधी बैठक की गई। इस दौरान कानून की जानकारी संबंधी पुस्तकें बांटी गई। इस मौके पर बीएल सिक्का, देसराज व प्रिसिपल राजेश महाजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी