एसडीएम ने गांव सलेमशाह में चल रहे केटल पौंड का किया दौरा

फाजिल्का के एसडीएम केशव गोयल ने गांव सलेमशाह में चल रही जिला एनिमल वेलफेयर सोसायटी कैटल पौंड का दौरा किय।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 04:59 PM (IST)
एसडीएम ने गांव सलेमशाह में चल रहे केटल पौंड का किया दौरा
एसडीएम ने गांव सलेमशाह में चल रहे केटल पौंड का किया दौरा

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का के एसडीएम केशव गोयल ने गांव सलेमशाह में चल रही जिला एनिमल वेलफेयर सोसायटी कैटल पौंड का दौरा किय। साथ ही गोशाला में पेश आ रही समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर एसडीएम केशव गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए मुहिम चलाई गई है। इसके तहत बेसहारा गोवंश को सड़कों से उठाकर गोशालाओं में भेजा जा रहा है। एसडीएम गोयल ने कैटल पौंड के केयरटेकर सोनू कुमार द्वारा कैटल पौंड की समस्याओं का जल्द हल करवाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि समस्याओं को जल्द ही डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते साल डिप्टी कमिश्नर द्वारा पीने वाले पानी का नया बोरवेल लगवाने, कैटल पौंड की चारदीवारी का काम करवाने, गंदे पानी की निकासी के लिए अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने के आदेश दिए गए थे। इसके तहत चारदीवारी, पानी का नया बोरवेल, खाले का काम मुकम्मल करवा दिया गया है। इस दौरान उन्होंने शहर और गांव वासियों से अपील की कि आने वाले सीजन में कैटल पौंड में अधिक से अधिक पराली दान में भेजी जाए। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश कुमार मोदी, वेटनरी अधिकारी डा. राघव गांधी, चंद्र प्रकाश, लेख सिंह, मनोहर सिंह, रोमन कुमार, नगर कौंसिल टीम व अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी