राशन किटें खराब होने के मामले में एसडीएम ने सौंपी रिपोर्ट

कोरोना काल में सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए भेजी गई राशन की किटें बीडीपीओ कार्यालय में खराब होने के मामले की जांच के लिए एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:15 AM (IST)
राशन किटें खराब होने के मामले में एसडीएम ने सौंपी रिपोर्ट
राशन किटें खराब होने के मामले में एसडीएम ने सौंपी रिपोर्ट

संस, अबोहर : कोरोना काल में सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए भेजी गई राशन की किटें बीडीपीओ कार्यालय में खराब होने के मामले की जांच के लिए एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे, जहां पर उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। जांच में पाया गया कि वीरवार को देखी गई राशन की किटों के मुकाबले शुक्रवार को राशन की किटें कम थी, जिससे अंदेशा है कि वहां से कुछ राशन की किटों को हटा दिया गया है। एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर डीसी को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर राशन की किटों को खुर्द बुर्द करने की कोशिश की गई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी