गणतंत्र दिवस पर अबोहर में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस सरकारी सीसे स्कूल में मनाया गया जिसमें एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने तिरंगा फहराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:44 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर अबोहर में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस पर अबोहर में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

संवाद सहयोगी, अबोहर : प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस सरकारी सीसे स्कूल में मनाया गया, जिसमें एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने तिरंगा फहराया।

इस मौके पर सरकारी कन्या स्कूल की छात्राओं ने शबद गायन किया, जबकि सिंह सभा कन्या पाठशाला की छात्राओं ने गिद्दा पेश कर तालियां बटोरी । इस अवसर पर सब डिवीजन के सभी माननीय न्यायाधीशों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मौक केर एसपी अवनीत कौर सिद्धू, डीएसपी राहुल भारद्वाज, नगर निगम के एसई संदीप गुप्ता, प्रिसिपल राजेश सचदेवा, बीपीईओ सुनीता कुमारी, अजय छाबड़ा, एफएसओ विकास बत्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। मंच संचालन प्रिसिपल परमिदर सिंह व दीपक कंबोज ने किया। गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया याद संवाद सहयोगी, अबोहर : पंजाबी सभ्याचार मंच की ओर से चेयरमैन बीएल सिक्का के मार्गदर्शन मे गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन विज हाल में किया गया, जिसमें कर्नल एसपीआर गाबा व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष चांद सेतिया मुख्यातिथि रहे। मंच के अध्यक्ष गुरचरण सिंह गिल ने सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में जहां शहीदों को याद किया गया कार्यक्रम में विशेषातिथि पहुंचे आठ किसानों गांव कुंडल से अंग्रेज सिंह, कल्लरखेड़ा से ओम प्रकाश, गांव बहादरखेड़ा से बलकरण सिंह बराड़, कबूलशाह खुब्बन से गुरजंट सिंह, रामपुरा नारायण पुरा से हर्ष बिश्नोई, हिम्मतपुरा से वरिद्र सिंह व गुरमीत सिंह को भी मालाएं पहनाते हुए उन्हें यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बीएल सिक्का ने कहा कि यह जो आजादी हमें मिली है, वह शहीदों की देन है। आज हमारे पड़ोसी दुश्मन देश हमारी आजादी को छीनना चाहते हैं। इसलिए हमें अपनी आजादी को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। कर्नल एसपीआर गाबा ने केंद्र सरकार को किसानों की भावनाओं को समझते हुए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान 8 काऊंट डांस स्टूडियों के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी गई। इस मौके पर जगदीश जुनेजा, गुरमीत सिंह, एडवाकेट रविकांत गुप्ता, एडवोकेट देसराज कंबोज, नवदीप सिंह, जतिन धवन, रविद्र ढाका, भावना सानी, जसविन्द्र कौर, चरण दास, विजेंद्र बिश्नोई, अमित विज, जगदीश अनेजा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन रोमेश मिड्ढा द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी