सतीश धींगड़ा बने सोसायटी के 433वें नेत्रदानी

व्यापार मंडल के सचिव समाजसेवी सतीश धींगड़ा का वीरवार सुबह 6 बजे बीमारी के उपरांत निधन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:35 PM (IST)
सतीश धींगड़ा बने सोसायटी के 433वें नेत्रदानी
सतीश धींगड़ा बने सोसायटी के 433वें नेत्रदानी

संवाद सूत्र, फाजिल्का : व्यापार मंडल के सचिव समाजसेवी सतीश धींगड़ा का वीरवार सुबह 6 बजे बीमारी के उपरांत निधन हो गया। सतीश धींगड़ा शिवपुरी प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, पेस्टीसाइड एसोसिएशन फाजिल्का के पूर्व अध्यक्ष व सोशल वेलफेयर सोसायटी के सक्रिय सहयोगी थे। उनकी पत्नी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का की इकनोमिक्स लेक्चरार चांद कुमारी, बेटे इंजीनियर सरवेष्ठ धींगड़ा, पुत्रवधू आंचल धींगड़ा, दामाद मनीष ठकराल व बेटी पल्लवी धींगड़ा ठकराल ने दिवंगत सतीश धींगड़ा के नेत्रदान करने की इच्छा प्रकट की।

डा. मनोहर लाल सुखीजा ने सोशल वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का के अध्यक्ष शशिकांत से संपर्क किया, जिसके बाद सोसायटी के नेत्रदान प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि जुनेजा के नेतृत्व में सोसायटी के पदाधिकारी उपाध्यक्ष मोना कटारिया, विजय सिगला, मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा, सचिव अवनीश सचदेवा, डा. संदीप गोयल व सचिन दामड़ी ने धींगड़ा के नेत्रदान करवाए और उनका कोर्नियां प्रत्यारोपण के लिए तुरंत पुनर्जोत आई बैंक सोसायटी लुधियाना को भेज दिए। सोसाइटी के मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि सतीश धींगड़ा सोसायटी के 433वें नेत्रदानी बने। उन्होंने बताया कि लंबे अंतराल के पश्चात गत 10 दिन में फाजिल्का में सोसायटी द्वारा करवाया गया यह दूसरा नेत्रदान है।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 12 से संस, अबोहर : गीता मंदिर प्रबंधक समिति के सहयोग से 12 से 19 दिसंबर तक गीता मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना दोपहर दो से शाम पांच बजे तक स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती अपनी मधुरवाणी में प्रवचनों की अमृतवर्षा करेंगे। प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्रोण आहूजा व सचिव विवेक मुंजाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्यलाभ कमाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी