सर्वहितकारी की काव्या ने एनटीएसई में पाया 107वां स्थान

सर्वहितकारी विद्या मंदिर की दसवीं कक्षा की छात्रा काव्या पुत्री रविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृति परीक्षा में 107 वां स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:57 PM (IST)
सर्वहितकारी की काव्या ने एनटीएसई में पाया 107वां स्थान
सर्वहितकारी की काव्या ने एनटीएसई में पाया 107वां स्थान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सर्वहितकारी विद्या मंदिर की दसवीं कक्षा की छात्रा काव्या पुत्री रविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृति परीक्षा में 107 वां स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रिसिपल मधू शर्मा ने बताया कि नेशानल टेलेंट सर्च एग्जाममें केवल दसवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेते है। इस वर्ष इस परीक्षा में 46,562 में से काव्या ने 107 वां स्थान प्राप्त करके अपना, अपने अभिभावकों व जिले की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।

इस मौके विद्या मंदिर के प्रधान बुलाकीराम पेड़ीवाल, उपप्रधान भीमसेन गगनेजा, संरक्षक पुरुषोतम मोहन चुघ, मैनेजर अशोक मोंगा, सचिव रवि भूषण डोडा, कैशियर इंद्र चन्द बिहानी व मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने काव्या के अभिभावकों व स्टाफ को बधाई देते हुए काव्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भाषण मुकाबले में मानवी पहले व राहुल दूसरे स्थान पर संस, अबोहर : शिक्षा विभाग व एससीइआरटी की ओर से देश के 75वें आजादी दिवस को समर्पित करवाए गए आनलाइन भाषण मुकाबलों का नतीजा घोषित कर दिया गया है, जिसमें खुइयां सरवर ब्लाक ने बाजी मारी है। बीपीईओ सतीश मिगलानी ने बताया कि तहसील स्तरीय भाषण मुकाबले में सरकारी प्राइमरी स्कूल पट्टी बिल्ला की छात्रा मानवी ने पहला व सरकारी प्राइमरी स्कूल उसमान खेड़ा ब्लाक खुइयां सरवर के छात्र राहुल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी स्वीकार गांधी, ब्लाक नोडल अधिकारी कृष्ण लाल, गाइड अध्यापक गुरमीत सिंह, रामेश कुमार व जिला मीडिया कोआर्डिनेटर इंकलाब गिल मौजूद थे। मुस्कान भंडारी ने बीएफए में हासिल किया दूसरा स्थान संवाद सूत्र,गुरुहरसहाय(फिरोजपुर) : बीएफए (बैचलर इन फाइन आ‌र्ट्स) सेमेस्टर पांचवें की छात्रा मुस्कान कौर भंडारी पुत्री रविन्द्र सिंह भंडारी कैशियर प्रेस क्लब गुरुहरसहाय और कैमिस्ट एसोसिएशन गुरुहरसहाए के प्रधान निवासी गांव लैपो (गुरुहरसहाए) एचएमवी कालेज जालंधर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

मुस्कान भंडारी के पिता रविंद्र सिंह भंडारी और परिवार वालों ने कहा कि इसके पीछे उनकी बेटी की मेहनत और कालेज के स्टाफ का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कि यदि हम अपनी बेटियों को बेटों की तरह सम्मान देंगे तो वह भी हमारा नाम रोशन कर सकती है और उनकी बेटी मुस्कान ने यह साबित किया है।

chat bot
आपका साथी