गायन मुकाबलों में सर्बजीत कौर बनीं विजेता

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75वें समारोह के तहत करवाए जा रहे मुकाबले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:07 PM (IST)
गायन मुकाबलों में सर्बजीत कौर बनीं विजेता
गायन मुकाबलों में सर्बजीत कौर बनीं विजेता

संवाद सूत्र, फाजिल्का : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75वें समारोह के तहत करवाए जा रहे अलग-अलग मुकाबलों में राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी पूरे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। इस संबंध में विभाग द्वारा अप्रैल से स्कूल, ब्लाक, तहसील, जिला स्तर पर कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इनके तहत गीत गायन मुकाबले आयोजित किए गए थे, जिनके नतीजों की विभाग द्वारा घोषणा कर दी गई है। जिला शिक्षा अफसर डा. सुखवीर सिंह बल व उप जिला शिक्षा अधिकारी अंजू सेठी ने बताया कि विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित एससीईआरटी की देख-रेख में विद्यार्थियों के अलग-अलग गतिविधियों के साथ संबंधित आनलाइन मुकाबले अप्रैल से शुरू किए गए थे जो कि 15 अगस्त 2022 तक करवाए जाएंगे।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा करवाए गए गीत गायन मुकाबलों का तहसील स्तरीय नतीजा विभाग द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिला फाजिल्का की तहसील जलालाबाद में से सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्क बंदीवाला की छात्रा सरबजीत कौर ने पहला, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढंडी कदीम की छात्रा सुखनदीप कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तहसील फाजिल्का के सरकारी प्राइमरी सिटी स्कूल फाजिल्का की छात्रा हरजीत कौर ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल हसता कलां की छात्रा ज्योति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तहसील अबोहर के सरकारी प्राइमरी स्कूल दोतारा वाली की छात्रा संजना ने पहला और सरकारी प्राइमरी स्कूल नई आबादी अबोहर की छात्रा मुस्कान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी