संदीप जाखड़ ने दीवानखेड़ा में विकास कार्य शुरू करवाए

कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव दीवानखेड़ा में करीब 10 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:59 PM (IST)
संदीप जाखड़ ने दीवानखेड़ा में विकास कार्य शुरू करवाए
संदीप जाखड़ ने दीवानखेड़ा में विकास कार्य शुरू करवाए

संस, अबोहर : कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव दीवानखेड़ा में करीब 10 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए।

संदीप जाखड़ ने बताया कि गांव में कम्युनिटी हाल के शेड निर्माण व गांव के सरकारी स्कूल में जिम आदि के निर्माण के लिए पंचायत को सरकार द्वारा यह ग्रांट दी गई है। उन्होंने ठेकेदार को समय सीमा में ही विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदीप ने गांव को विशेष ग्रांट देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, सुनील जाखड़ का धन्यवाद किया। इस मौके पर हरभजन लाल ब्लाक समिति मेंबर, मुरारी लाल कानूगो, शाम सुंदर चेयरमैन, चंदर शेखर नंबरदार, चिमन लाल, हरप्रीत सरपंच दौलतपुरा, संदीप कुलार, नरेंद्र धीमजा मिलख राज, लुभाया राम ग्रंथी, साहिब, तारा चंद चक्कीवाले, विरेंदर कंबोज, वीरू, राम लुभाया एडवोकेट, दर्शन लाल पूर्व मेम्बर, सुनील कुमार बिश्नोई, कोशाल चंद, बाग राम, परवीन कोच, नरेश भसीन बनवारी लाल जैलदार, सुनील बिश्नोई, अश्विनी कुमार, विपन कुमार, महिदर पाल, भगवान दास,आत्मा राम, परमानंद, हुकमचंद, रमेश लाल पूर्व मेंबर, लेखराज पूर्व मेंबर, मंगत राम, सुनील कंबोज, मास्टर लेखराज, मंगत राम बागबानी, जसवंत कासनिया कुलार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी