सफाई सेवक यूनियन ने मांगों को लेकर फूंका पुतला

सफाई सेवक यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:00 PM (IST)
सफाई सेवक यूनियन ने मांगों को लेकर फूंका पुतला
सफाई सेवक यूनियन ने मांगों को लेकर फूंका पुतला

संस, अबोहर : सफाई सेवक यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

सफाई सेवकों ने कहा कि उनकी मांगों में ठेका प्रणाली खत्मकर सफाई मजदूर, सीवरमैन, माली, इलेक्ट्रिशयन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर व फायर ब्रिग्रेड कर्मी को रेगुलर किया जाएं। शहर में नई बीट के अनुसार भर्ती की जाए। तनख्वाह समय पर देने के लिए वैट की राशि दोगुना किया जाए व कर्मियों की तनख्वाह पंजाब सरकार के खजाने से अदा की जाए। बराबर काम बराबर वेतन का नियम लागू किया जाए। सफाई कर्मियों को एक हजार रुपये महीना भत्ता दिया जाए व सफाई मैट को तेल भत्ता दिया जाए। सफाई कर्मचारी की बेसिक पे 30 हजार की जाए। योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन माली को 3 साल के तजुर्बों के बाद तरक्की दी जाए। तरस के आधार पर बिना शर्त नौकरी दी जाए।

chat bot
आपका साथी