शिअद व बसपा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

शिअद ईकाई फाजिल्का व बहुजन समाज पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से शहर के संजीव सिनेमा चौक के निकट धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST)
शिअद व बसपा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला
शिअद व बसपा ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला

संवाद सूत्र, फाजिल्का : शिअद ईकाई फाजिल्का व बहुजन समाज पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से शहर के संजीव सिनेमा चौक के निकट धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रोड जाकर करके नारेबाजी की गई व बाद में पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

इस मौके फाजिल्का से शिअद के उम्मीदवार हंसराज जोसन ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में बैठकर पंजाब में अपना अधिकार लेना चाहती है, जिसके लिए बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस फैसले से संतुष्ट है, इसलिए उनका विरोध नहीं सामने आ रहा, लेकिन इस फैसले को लेकर आने वाले समय में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पहले बीएसएफ का दायरा पांच किलोमीटर तक था, इसे बढ़ाकर 10 किलोमीटर तक कर दिया गया। लेकिन अब इसे बढ़ाकर सीधे 50 किलोमीटर तक करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार देश पर अपना राज जमाना चाहती है, जिसके लिए लगातार विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि तुरंत इन फैसलों को वापस लिया जाए। इस मौके एडवोकेट सवि काठपाल व बहुजन पार्टी के नेताओं ने भी संबोधित किया।

पूर्व मंत्री सेखों ने किया बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का विरोध संवाद सूत्र, जीरा, (फिरोजपुर)

बीएसएफ का दायरा बढ़ा 50 किलोमीटर करने का पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 की धारा 139 में संशोधन करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले बीएसएफ के पास 15 किमी तक एरिया था।

केंद्र सरकार द्वारा 50-50 किलोमीटर की दूरी पर पंजाब, असम और पश्चिम बंगाल की सीमा बीएसएफ को सौंपे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की इसके साथ ही देश के सीमावर्ती राज्यों पर कब्जा करने की नीति सामने आई है और इसके परिणामस्वरूप पंजाब के सीमावर्ती इलाकों को बीएसएफ के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल केंद्र के इस फैसले का विरोध करेगा। इस अवसर पर कुलदीप सिंह विर्क सर्कल प्रधान , बख्शीश सिंह मस्ते वाला वरिष्ठ नेता, लखविदर सिंह मालूवाल बड़ियां, भूपिदर सिंह बोघेवाला, सुखविदर सिंह सुख जोड़ा वरिष्ठ नेता, जतिदर सिंह बब्बू भुल्लर कमालगढ़ हलका प्रधान, गुरप्रीत कमालगढ़, गुरबख्श सिंह सेखों, गुलाब सिंह तलवंडी जल्ले खां, गुरनेब सिंह वाडा पाहुविद, सरपंच अमीर सिंह बबन, सरबजीत सिंह नंबरदार शाह बक्कर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी