आधे घंटे की बारिश से डूबी जलालाबाद की सड़कें

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। बारिश से पारा नौ डिग्री तक पारा नीचे आ गया है। वहीं बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी खड़ा रहने से वाहन चालकों व लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:42 PM (IST)
आधे घंटे की बारिश से डूबी जलालाबाद की सड़कें
आधे घंटे की बारिश से डूबी जलालाबाद की सड़कें

रवि वाट्स, जलालाबाद (फाजिल्का) : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। बारिश से पारा नौ डिग्री तक पारा नीचे आ गया है। वहीं बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी खड़ा रहने से वाहन चालकों व लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है, जबकि कई इलाकों में बारिश के कारण काफी देर तक बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार सुबह करीब पांच बजे मौसम ने अचानक करवट ली और करीब सात बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, करीब आधे घंटे की बारिश से कई गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया। शहर के दशमेश नगर, बाग कालोनी, मुक्तसर साहिब अड्डा रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के निकट बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर तो वाहन पानी में बंद हो गए। पिछले कुछ दिनों से 43 डिग्री तक रहा पारा बारिश की वजह से नौ डिग्री गिरकर 33 से 34 डिग्री तक पहुंच गया। नालियों व सीवरेज में फंसा कूड़ा

पिछले एक माह से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सड़कों की नुक्कड़ों पर पड़ा कूड़ा आखिरकार बारिश के कारण नालियों व सीवरेज में जमा होना शुरू हो गया है। वहीं कई जगहों पर कूड़ा गीला होने के कारण उसमें काफी बदबू आनी शुरू हो गई। फाजिल्का में 10 मिनट तक बरसे बादल

फाजिल्का में रविवार दोपहर 10 मिनट बारिश होने से गर्मी से राहत तो जरूर मिली है। लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण सबसे ज्यादा बारिश की कामना कर रहे किसान ज्यादा खुश नहीं है। क्योंकि इस समय फसल को पानी की काफी आवश्यकता है। लेकिन फाजिल्का में दोपहर के समय हुई 10 मिनट की बारिश से कुछ राहत मिली है, लेकिन किसान और बारिश होने की कामना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी