बढ़ती आबादी लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक: सुशील

मिशन फतेह के तहत सिविल सर्जन डॉ. चंदर मोहन कटारिया के दिशानिर्देशों अनुसार व एसएमओ डॉ. सौरभ फूटेला की दे़खरेख में पीएचसी कल्लर खेड़ा में विश्व आबादी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:43 PM (IST)
बढ़ती आबादी लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक: सुशील
बढ़ती आबादी लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक: सुशील

संवाद सूत्र, फाजिल्का : मिशन फतेह के तहत सिविल सर्जन डॉ. चंदर मोहन कटारिया के दिशानिर्देशों अनुसार व एसएमओ डॉ. सौरभ फूटेला की दे़खरेख में पीएचसी कल्लर खेड़ा में विश्व आबादी दिवस मनाया गया।

ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि विश्व आबादी दिवस 2020 के इस वर्ष के विषय आपदा के दौरान परिवार नियोजन की तैयारी, समर्थ राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है प्रसव सरकारी अस्पतालों में ही करवाया जाए, परिवार नियोजन के तरीके अपना कर अपने परिवार को सीमित रखा जाए और स्वास्थ्य सहूलियतों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जाए। यह सभी सेवाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि परिवारों की जिम्मेदारी है कि वह आबादी पर अंकुश रखें और गर्भवती मां व बच्चों का सही टीकाकरण करवाएं। इस मौके फार्मेसी आफिसर प्रवीन कुमार, सीएचओ गुरविदर सिंह, एमपीएचडब्लू राकेश कुमार, मनोहर लाल, संजय कुमार, ओम प्रकाश, एएनएम प्रेम कलां, रेणु बाला, रमनजीत, मारियम, सुनीता रानी, कलावती व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी