वोट का प्रयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी : एसडीएम

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:17 PM (IST)
वोट का प्रयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी : एसडीएम
वोट का प्रयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी : एसडीएम

संवाद सहयोगी, अबोहर : सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।इस मौके पर एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ ने उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों को को वोट के अधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि वोट का प्रयोग करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवा को अपनी वोट अवश्य बनवानी चाहिए। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी मंगत वर्मा ने भी मतदाता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें अपने वोट का बिनां किसी भय के निर्भय होकर उचित प्रयोग करना चाहिए। प्रिं. राजेश सचदेवा ने कहा कि वोट की ताकत बहुत बड़ी है इसलिए इसका इस्तेमाल सोच समझ कर सूझबूझ से करना चाहिए। चूहड़ीवाला धन्ना स्कूल के प्रिंसिपल परविदर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों पर समय समय पर वोटरों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि वोट करने की पूरी प्रक्रिया गुप्त होती है इसलिए बिना किसी डर व भय के वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। सुरेंद्र नागपाल ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार चुनाव में नशा या पैसा बांटता है तो उसकी सूचना प्रशासन को देनी चाहिए। इस मौके पर राज कुमार, थाना प्रभारी बलजीत सिंह आदि मौजूद थे। इसके अलावा भी पोलिग बूथों पर बीएलओ द्वारा वोट के प्रति जागरूक किया, हालांकि इसके प्रति लोगों की रुचि कम रही व आम लोगों को इस दिन के बारे जानकारी नहीं दिखी।

chat bot
आपका साथी