थापर माडल से होगा छप्पड़ों का नवीनीकरण

जिले के देहाती क्षेत्रों के सर्वपक्षीय विकास के लिए जिले के समूह गांवों का गांव विकास प्लान तैयार होगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:50 PM (IST)
थापर माडल से होगा छप्पड़ों का नवीनीकरण
थापर माडल से होगा छप्पड़ों का नवीनीकरण

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले के देहाती क्षेत्रों के सर्वपक्षीय विकास के लिए जिले के समूह गांवों का गांव विकास प्लान तैयार होगा, जिसको लेकर एडीसीडी सागर सेतिया ने पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के ब्लाक विकास और पंचायत अधिकारियों और पंचायत सचिवों के साथ एक मीटिग की।

एडीसी सागर सेतिया ने बताया कि 15वें वित्त आयोग द्वारा हर गांव को आबादी के अनुपात में सालाना अनुदान जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति यह अनुदान 394 रुपए है जोकि गांव के विकास कार्यो के लिए पंचायतों को दी जाती है। इस अनुदान से गांवों का सही और पारदर्शी तरीके से विकास हो। इसलिए जरूरी है कि करवाए जाने वाले कार्यो की पहले से योजनाबंदी हो। इसलिए गांव विकास प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत मिलने वाली अनुदान का 40 फीसद हिस्सा बंधन मुक्त और 60 प्रतिशत हिस्सा बंधन युक्त अनुदान के तौर पर होता है। उन्होंने कहा कि इस 60 प्रतिशत हिस्से में से आधी रकम गांवों में थापर माडल के साथ गंदे पानी के निपटारे के लिए और ठोस कचरे के प्रबंधन के लिए खर्च की जाएगी, जबकि बाकी आधी रकम पीने वाले पानी के साथ संबंधित वाटर वर्कसों के बिल अदायगी, हर घर निल स्कीम के साथ संबंधित कार्यो, सरकारी इमारतों में बारिश के पानी की संभाल आदि जैसे कार्यो पर खर्च की जानी है, जबकि बाकी की 40 प्रतिशत अनुदान के द्वारा आंगनबाड़ी सेंटर, स्कूलों, यूथ पुस्तकालय आदि के प्रबंधों पर खर्च की जा सकती है। एडीसी ने कहा कि चालू साल का गांव विकास प्लान पंचायत के साथ तालमेल करके 29 सितंबर तक और अगले वित्तीय साल का गांव विकास प्लान 15 अक्टूबर तक तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर ब्लाक विकास प्लान और जिला परिषद विकास प्लान भी तैयार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी