मौज लग गइये, कोई थोड़ वी ना रहीये पर खूब झूमें श्रद्धालु

बीकानेर रोड पर स्थित गरीब चंद धर्मशाला में श्री महासर माता भक्त मंडल ने कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:43 PM (IST)
मौज लग गइये, कोई थोड़ वी ना रहीये पर खूब झूमें श्रद्धालु
मौज लग गइये, कोई थोड़ वी ना रहीये पर खूब झूमें श्रद्धालु

संवाद सूत्र, फाजिल्का : बीकानेर रोड पर स्थित गरीब चंद धर्मशाला में श्री महासर माता भक्त मंडल द्वारा नई उम्मीद के वर्ष 2021 के मंगलमय होने के लिए भजन संकीर्तन संध्या एवं ज्योति प्रज्वलन की गई। इस संकीर्तन में अध्यापक निशांत अग्रवाल व सुनीता अग्रवाल बतौर मुख्य यजमान शामिल हुए।

इस मौके मंडल के संरक्षक हुकम चंद शर्मा, अध्यक्ष नरिदर अग्रवाल, महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि श्री महासर माता भक्त मंडल द्वारा नव वर्ष 2021 में क्षेत्र के भले, सुख समृद्ध एवं कोरोना काल के बाद 2021 के मंगलमय होने की कामना के लिए 61वीं भजन संध्या संकीर्तन एवं ज्योति प्रज्वलन किया गया। इस मौके अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष 2021 के पहले और 61वें संकीर्तन में महासर धाम की प्रेरणा से श्री महासर माता भक्त मंडल द्वारा माता रानी का पिण्डी स्वरूप सहित नया, अलौकिक व भव्य दरबार बनवाया गया। जो प्रथम बार इस भजन संध्या पर भक्तों और श्रद्धालुओं के अवलोकित किया गया है। इस मौके कोटकपूरा से विशेष रूप से विजय मित्तल, पुरुषोत्तम कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष सतीश सिगला और उपाध्यक्ष बलराज मित्तल ने बताया कि नव वर्ष 2021 के प्रथम माह पर करवाए गए संकीर्तन में यजमान के तौर पर मंडल के प्रैस सचिव निशांत अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल एवं उनके परिवार ने पूजन करवाया।

इस मौके महासर माता भक्त मंडल फाजिल्का व कोटकपूरा के सदस्यों शिव राज, पल्लवी, नितिन शर्मा, मनोज, बंटी जसूजा, अर्जुन, विजय मित्तल ने मां महासर के भजन गाए। इस दौरान मौज लग गइये, कोई थोड़ वी न रहीये, शुक्रिया-शुक्रिया, मां तेरा शुक्रिया पर श्रद्धालु खूब झुमें। इसके उपरांत मेहमानों ने माता रानी को चुनरी भेंट की गई और संकीर्तन में यजमान परिवार सहित उपस्थित भक्तों ने श्रद्धा भाव से मां महासर की आरती की गई एवं प्रसाद बांटे गए।

chat bot
आपका साथी