गीत व शबद गायन मुकाबले में प्रीति रानी रही अव्वल

सरकारी प्राइमरी स्कूल नई आबादी की छात्रा प्रीति रानी ने अबोहर ब्लॉक दो में पहला स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:00 PM (IST)
गीत व शबद गायन मुकाबले में प्रीति रानी रही अव्वल
गीत व शबद गायन मुकाबले में प्रीति रानी रही अव्वल

संवाद सहयोगी, अबोहर : शिक्षा विभाग द्वारा श्री गुरु तेग बहादर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव को समर्पित करवाए जा गए गीत गायन मुकाबले में सरकारी प्राइमरी स्कूल नई आबादी की छात्रा प्रीति रानी ने अबोहर ब्लॉक दो में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले उसने शब्द गायन मुकाबले में भी ब्लॉक दो में पहला स्थान हासिल किया था। छात्रा प्रीति की उपलब्धि पर स्कूल हैड कुलवंत कौर व स्टाफ, बीपीइओ सुनीता रानी व डीइओ डॉ. सुखबीर सिंह बल ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

इसके अलावा ब्लॉक दो में गीत गायन मुकाबले में धरांगवाला के हरप्रीत सिंह ने दूसरा, अबोहर ब्लॉक एक में रीतू ने पहला व जीपीएस ढाणी किक्करखेड़ा के सुखप्रीत ने दूसरा स्थान हासिल किया है। खुइयां सरवर ब्लॉक में से जीपीएस ढाणी वरियाम खेड़ा के दीपक ने पहला व जीपीएस आलमगढ़ के करण कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया है। फाजिल्का ब्लॉक एक में जीपीएस हस्तेकला के अनमोल ने पहला व झारकी अंधेवाली की गगनदीप कौर ने दूसरा, फाजिल्का ब्लॉक 2 में जीपीएस सिटी स्कूल की हरमनदीप कौर ने पहला व जीपीएस चाननवाला की स्नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जलालाबाद-1 में जीपीएस फतेहगढ़ के मनप्रीत सिंह ने पहला व झुमनवाली के शिवकुमार ने दूसरा, जलालाबाद ब्लॉक दो में जीपीएस चक्क बांडेवाली की परमजीत कौर ने पहला व चक्क शेरेवाला की जसमीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। गुरुहरसहाय-3 के जीपीएस संतोखसिंह वाला के जश्नप्रीत सिंह ने पहला व ढंडीकला की वंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी डॉ. सुखबीर सिंह बल, राजिदर वर्मा ने जिले के सभी विजेता बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी