श्री बाला जी धाम में मनाया रामनवमी महोत्सव

दुख निवारण श्री बाला जी धाम में श्री रामनवमी पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान कोरोना महामारी की हिदायतों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं की गई। इस दौरान जहां सुबह नव्वाह परायण के पाठों का समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:05 PM (IST)
श्री बाला जी धाम में मनाया रामनवमी महोत्सव
श्री बाला जी धाम में मनाया रामनवमी महोत्सव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दुख निवारण श्री बाला जी धाम में श्री रामनवमी पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान कोरोना महामारी की हिदायतों का पालन करते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं की गई। इस दौरान जहां सुबह नव्वाह परायण के पाठों का समापन किया गया। वहीं नौवें नवरात्र पर मां सिद्धिरात्रि का पूजन करने के साथ कंजक पूजन भी किया गया।

मंदिर कमेटी के महामंत्री नरेश जुनेजा ने बताया कि 13 अप्रैल से लगातार नवरात्र के उपलक्ष्य में पूजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नौवें नवरात्र पर मां सिद्धिरात्रि की उपासना की गई। इस दौरान समूहिक सुंदर कांड के पाठ खरैत लाल जसूजा के परिवार व राम चरित्र मानस का पाठ अशोक चुचरा व तारा चंद के परिवार द्वारा करवाया गया। इस मौके श्री सुंदरकांड महिला समिति की प्रधान रानी धवन, बिमला मक्कड़, शमा चोपड़ा, नीलम वर्मा, विजय गिरधर, पंकज मोदी, सरोज अग्रवाल, कामना भंडारी, रजनी कथूरिया, अंजली ध्वन आदि ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने बताया कि श्री रामनवमी पर्व को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजाया गया। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते बड़ा आयोजन नहीं किया गया, लेकिन संकीर्तन के जरिए श्री रामनवमी पर्व मनाया गया। इस दौरान सुबह नौ बजे से पौने 12 बजे तक श्री राम चरित मानस नव्वाह परायण पाठ का समापन, सामूहिक सुंदर कांड पाठ व हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। ठीक 12 बजे श्री राम नाम के जयकारों से श्रीरामनवमी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मेहमानों व श्रद्धालुओं को पैकिग किया गया प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में मंदिर कमेटी के प्रधान महाबीर प्रसाद मोदी, अश्वनी बंसल, शोक चुचरा, खरैत लाल, नंद लाल, किरण चोपड़ा, सतपाल सेतिया, जय लाल, विपुल दत्ता, रेशम लाल असीजा, श्री सुंदरकांड महिला सत्संग मंडल व श्री राम कृपा फेरी संघ, श्री बाला जी फेरी संघ फाजिल्का के सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।

chat bot
आपका साथी