बिजली संशोधन नीति के विरोध में निकाली रैली

जासं अबोहर केन्द्र सरकार की बिजली संशोधन नीति के विरोध में टैक्रीकल सर्विस यूनियन के सद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:52 PM (IST)
बिजली संशोधन नीति के विरोध में निकाली रैली
बिजली संशोधन नीति के विरोध में निकाली रैली

जासं, अबोहर : केन्द्र सरकार की बिजली संशोधन नीति के विरोध में टैक्रीकल सर्विस यूनियन के सदस्यों ने प्रधान अशोक कुमार के नेतृत्व में सोमवार को रोष रैली की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के पतन के लिए 2020 संशोधन बिल पास करने जा रही है। उन्होंने मांग की कि इस बिल को तुरंत वापिस लिया जाए।

वक्ताओं ने कर्मचारियों के जनवरी 2016 के पे स्केल व बकाया डीए की किश्तें जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रोबेशन पीरियड की तनख्?वाह दी जाए व अगर प्रोबेशन पीरियड के दौरान कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पहल के आधार पर नौकरी दी जाए। उन्होंने गांव बाजेके के सरपंच द्वारा एक क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर पर हमला किए जाने की कड़ी निदा की। इस मौके पर बलदेव सिंह, गंगाप्रसाद, महेन्द्र कुमार, जगजीत सिंह, अशोक कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी