200 रुपये जजिया टैक्स बंद करे सरकार: संधू

पीडब्ल्यूडी व वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई ब्रांच फाजिल्का की बैठक अध्यक्ष राजिद्र सिंह संधू के नेतृत्व में प्रताप बाग में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:13 PM (IST)
200 रुपये जजिया टैक्स बंद करे सरकार: संधू
200 रुपये जजिया टैक्स बंद करे सरकार: संधू

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पीडब्ल्यूडी व वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई ब्रांच फाजिल्का की बैठक अध्यक्ष राजिद्र सिंह संधू के नेतृत्व में प्रताप बाग में संपन्न हुई। अध्यक्ष राजिद्र सिंह संधू ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर डाका डाला जा रहा है। अध्यक्ष संधू ने सरकार से मांग की कि दिहाड़ीदार कर्मचारी बिना शर्त पक्के किए जाएं, डीए की किस्तों को रिलीज की जाए, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट में संशोधन किया जाए, 200 रुपये जजिया टैक्स बंद किया जाए, ग्रामीण जल सप्लाई पंचायतों से वापस ली जाए, सीधी रेगुलर भर्ती की जाए दर्जा, दर्जा 3 व 4 की प्रमोशनें की जाएं। इस अवसर पर जयचंद बाधा ने पंजाब सरकार से मांग की कि 2011 वाली सब कमेटी के मुताबिक 10300 पे स्केल दिया जाए, दर्जा चार के वेतन को 18000 से बढ़ाकर 26000 किया जाए। यूनियन ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि कर्मचारियों की मांगें सरकार ने हल न की तो 11 सितंबर को पंजाब यूटी कर्मचारी व पेंशनरों द्वारा की जाने वाली रैली में समूह सदस्य भाग लेंगे व संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जयचंद बाधा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल, सतनाम चंद, रोशन लाल, मदनलाल, हवन राज, कश्मीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी