पिछले वर्ष के मुकाबले 31,367 एमटी कम हुई गेहूं की खरीद

अबोहर तहसील में गेहूं की खरीद पिछले वर्ष के मुकाबले 31367 मीट्रिक टन कम दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:00 PM (IST)
पिछले वर्ष के मुकाबले 31,367 एमटी कम हुई गेहूं की खरीद
पिछले वर्ष के मुकाबले 31,367 एमटी कम हुई गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर तहसील में गेहूं की खरीद पिछले वर्ष के मुकाबले 31367 मीट्रिक टन कम दर्ज की गई है। अबोहर तहसील में पिछले वर्ष 3,63,998 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जबकि इस बार यह खरीद 3,32,631 मीट्रिक टन रही है।

मुख्य मंडी अबोहर की बात करें तो यहां इस बार 81,299 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 95,833 मीट्रिक टन रहा था। वहीं, अधिकतर खरीद केंद्रों में गेहूं का काम मुकम्मल होने के कारण खरीद केंद्रों को बंद कर दिया गया है। मार्केट कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार पनग्रेन ने 79,730 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 24,805 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 1,16,355 मीट्रिक टन, पनसप ने 60,880 मीट्रिक टन, पंजाब वेयरहाउस ने 52,060 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके अलावा गांवों में सबसे ज्यादा खरीद 15,302 एमटी सीतो गुन्नों खरीद केंद्र की रही है। गौरतलब है कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा 31 मई तक गेहूं की खरीद करने को कहा गया था। कोरोना के कारण इस बार मंडी में गेहूं की खरीद करना व बिक्री के लिए गेहूं लाना किसानों के लिए काफी चुनौती भरा काम था। मंडी में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी था। इसके चलते मंडी में पास सिस्टम लागू किया था, ताकि किसानों व आढ़तियों व खरीद एजेंसियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी