पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर फ्रंट की 10वें दिन में

संवाद सूत्र फाजिलका पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला फाजिल्का की ओर से डीस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:23 PM (IST)
पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर फ्रंट की 10वें दिन में
पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर फ्रंट की 10वें दिन में

संवाद सूत्र, फाजिलका : पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला फाजिल्का की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष की जा रही भूख हड़ताल शुक्रवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गई।

इस मौके जिला नेता रजिन्दर सिंह संधू व मिड डे मील की प्रधान बिमला रानी ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में डीए की रुकी किश्तों को बहाल करना, पुरानी पैंशन स्कीम लागू करना, ठेके पर लगे और ग्रैच्युटी की हद में 10 लाख से 20 लाख रुपए विस्तार तुरंत किया जाए आदि मांगें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के शासनकाल के साढ़े तीन साल हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद मुलाजिमों से की गई एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। इसलिए संघर्ष को तेज करते हुए 19 अक्टूबर को गिरफ्तारियां दी जाएंगी। इस मौके कुलवंत राय, प्रदीप कुमार, प्रदीन धवन, अमृत यादव, गुरतेज सिंह, संदीप कुमार, सर्बजीत कौर, जसप्रीत कौर, रजिदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी