गांव पंट्टी बिल्ला में नालियों का काम शुरू

ष्ठह्मड्डद्बठ्ठह्य 2श्रह्मद्म ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र द्बठ्ठ 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग क्कड्डह्लह्लद्ब क्चद्बद्यद्यड्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:26 PM (IST)
गांव पंट्टी बिल्ला में नालियों का काम शुरू
गांव पंट्टी बिल्ला में नालियों का काम शुरू

संवाद सहयोगी, अबोहर : कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ द्वारा गांव पट्टी बिल्ला की ढाणी सांजा राम में विकास कार्यों को शुरूआत करवाई गई। संदीप जाखड़ ने बताया कि ढाणी में कच्चा खाल होने के कारण उसी में नाली और पीने का पानी मिक्स होकर आता था और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर थे। करीब 2.18 लाख रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां और पीने के पानी के लिए अलग खाल बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया है। इसके अलावा ढाणी की कच्ची गलियों को भी करीब 3.90 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिग टाइल्स से पक्का करवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस मौके पर सरपंच बंत सिंह , जसवीर सिंह काला बराड़, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह बराड़, सुखदेव सिंह पंच, बलकार सिंह नंबरदार, नरेश कुमार पंच, गुरसाहिब सिंह पंच, गुरमेल सिंह पंच, जगतार सिंह, बृजमोहन पंच, हरि चंद पंच, प्रेम कुमार, पुरुषोत्तम, प्रितपाल सिंह बराड़ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी