सुजावल जग्गा की उपलब्धि पर प्रिसिपल व स्टाफ ने जताई खुशी

एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी माडल अबोहर के पूर्व विद्यार्थी सुजावल जग्गा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:06 PM (IST)
सुजावल जग्गा की उपलब्धि पर प्रिसिपल व स्टाफ ने जताई खुशी
सुजावल जग्गा की उपलब्धि पर प्रिसिपल व स्टाफ ने जताई खुशी

संस, अबोहर : एलआरएस डीएवी सीनियर सेकेंडरी माडल अबोहर के पूर्व विद्यार्थी सुजावल जग्गा सुपुत्र सुभाष जग्गी के पीसीएस परीक्षा पास करने व पंजाब में सातवां रेंक हासिल करने पर स्कूल प्रिसिपल व स्टाफ ने खुशी जताई है।

प्रि. स्मिता शर्मा ने बताया कि सुजावल जग्गा स्कूल का कामर्स का मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहा है। अपने स्कूली जीवन में भी सुजावल ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अव्वल रहकर अपनी मेधा का लोहा मनवाया था। सुजावल की इस उपलब्धि पर स्थानीय प्रबंधक समिति के चेयरमैन देव मित्र आहूजा, प्रबंधक डा. उर्मिल सेठी, प्रि. स्मिता शर्मा, स्कूल सुपरवाइजर सुनीता सहगल, राजेश सेतिया, समूह टीचिग व नान टीचिग स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुजावल जग्गा के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।

कामर्स के डीन सुमित फुटेला ने कहा कि जमा दो कक्षा कॉमर्स परीक्षा में भी सुजावल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया था। शर्मा ने कहा कि स्कूलों के शुरू होने के बाद सुजावल जग्गा को विद्यालय प्रांगण में आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा व विद्यार्थियों से रूबरू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी