पावरकाम कर्मचारियों ने की रोष रैली

संयुक्त फोर्म के आह्वान पर फाजिल्का मंडल की विभिन्न यूनियनों द्वारा पे बैंड को लेकर हुए समझौते को आगे बढ़ाए जाने के रोष स्वरूप रैली की गई। इस दौरान पावरकाम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:52 PM (IST)
पावरकाम कर्मचारियों ने की रोष रैली
पावरकाम कर्मचारियों ने की रोष रैली

संवाद सूत्र, फाजिल्का : संयुक्त फोर्म के आह्वान पर फाजिल्का मंडल की विभिन्न यूनियनों द्वारा पे बैंड को लेकर हुए समझौते को आगे बढ़ाए जाने के रोष स्वरूप रैली की गई। इस दौरान पावरकाम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।

इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि संयुक्त फोर्म पंजाब पावरकाम के मुलाजिमों की ओर से अपनी मांगों को लेकर 15 से 27 नवंबर तक सामूहिक छुंट्टी लेकर पंजाब स्तर पर जोरदार संघर्ष किए गए और पे बैंड के मामले पर पावरकाम की मैनेजमैंट द्वारा संयुक्त फोर्म पंजाब कमेटी के साथ 27 नवंबर को बैठक हुई। बैठक में 30 नवंबर तक लिखित तौर पर देने के बावजूद मैनेजमेंट द्वारा रात एक पत्र जारी कर चार दिसंबर तक मसला हल करने का भरोसा दिया। लेकिन कर्मचारियों में इसको लेकर रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट पहले की तरह मानी हुई मांगों को पूरा करने में देरी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी गई कि पे बैंड के मामले का जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए नहीं तो संयुक्त फोर्म द्वारा जो भी प्रोग्राम घोषित किया जाएगा उसमें सभी साथी बढ़ चढ़कर शामिल होंगे। इस मौके हरीश चंद्र, सर्कल अध्यक्ष दर्शन लाल, पंकज नारंग, सुभाष चंद्र, सुदेश कुमार, पूर्ण सिंह, कृष्ण लाल, संदीप कुमार, राजेश कुमार, नरिदर कुमार, दर्शन सिंह, कुलबीर सिंह, दर्शन लाल, सतनाम सिंह, सुरिदर कुमार, विकास खेड़ा, सोनम व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी