पुलिस ने नशे के खिलाफ किया जागरूक

एसएसपी फाजिल्का दीपक हिलोरी के दिशानिर्देश पर डीएसपी जलालाबाद पलविंदर सिंह के नेतृत्व में मार्केट कमेटी के सांझ केंद्र में थाना सिटी सदर अमीर खास और वैरोका के स्टाफ के सहयोग से नशा विरोधी सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:59 PM (IST)
पुलिस ने नशे के खिलाफ किया जागरूक
पुलिस ने नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, जलालाबाद (फाजिल्का) : एसएसपी फाजिल्का दीपक हिलोरी के दिशानिर्देश पर डीएसपी जलालाबाद पलविंदर सिंह के नेतृत्व में मार्केट कमेटी के सांझ केंद्र में थाना सिटी, सदर, अमीर खास और वैरोका के स्टाफ के सहयोग से नशा विरोधी सेमिनार लगाया गया। इस दौरान नगर कौंसिल प्रधान विकासदीप चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

सेमिनार में अलग-अलग हैवी वाहन चालक यूनियनों के नुमाइंदे और शहर के लोग शामिल हुए। इस मौके डीएसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि नशा सिर्फ करने वाले को ही नुकसान नहीं करता, बल्कि उसके साथ पूरा परिवार सजा भुगतता है, क्योंकि जिस घर में पीढ़ी नशे की आदी हो जाती है वह घर खत्म हो जाते हैं। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि वह नशा करके बिल्कुल भी वाहन न चलाएं, क्योंकि नशे की हालत में अकसर ही हादसों का डर रहता है। इसके अलावा उन्होंने सर्तक किया कि लोग कई बार नशे के लिए बदनाम गांवों में सस्ती दारू लाते हैं। लेकिन वह शराब सेहत के लिए कितनी घातक या विरोधी हो सकती है इसका अंदाजा लगाना भी जरूरी है। इसलिए हमें नशों का त्याग करना चाहिए। इस मौके सांझ केंद्र कमेटी के सदस्य अमरीक तनेजा व देव राज शर्मा ने कोविड-19 को लेकर अपने सुझाव दिए और सभी को नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस मौके ट्रैफिक इंचार्ज बलकार सिंह, गुरदीप सिंह इंचार्ज सांझ केंद्र, देसराज, जगदीश सिंह, जरनैल सिंह, गुरचरन सिंह, संदीप कुमार, हुशियार सिंह रीडर डीएसपी दफ्तर, जगदीप सिंह सांझ केंद्र वैरोका, देव राज शर्मा, अमरीक तनेजा, इंद्रजीत कंडा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी